श्रीवल्ली फेम विजय खंडारे का नया अलबम ‘उगीमुगी’

जिले के धानोरा में गाने की शूटिंग

अमरावती/ दि.21- मल्टी टास्क फिल्म प्रोडक्शन अमरावती की प्रस्तुती उगीमुगी श्रीवल्ली फेम विजय खंडारे के इस नए अलबम के गीत की शूटिंग जिले के धानोरा पूर्णा गांव में हुई. इसके गीत निर्देशक व गीतकार सागर भोगे है तथा आशीष सुंदरकर सहनिर्देशक है. कला निर्देशन सुधीर पेंडसे ने किया तथा छायाकांन संकल्पना किर्ती नंदन इंगोले व्दारा किया गया.
संगीत चेतन ठाकुर ने दिया. इस अलबम की मुख्य भूमिका में श्रीवल्ली मराठी गीत फेम विजय खंडारे व श्रुतिका गावंडे नजर आएंगे. इसके सह कलाकार श्रद्धा गजबे, ललिता वानखडे, नितेश कथे, सुधीर पेंडसे, भूषण जोधंले, सुमित तिजारे, मनीष पतंगराय, आशीष सुंदरकर, विशाल वानखडे, गौरव प्रधान है तथा गीत भूषण जोंधले व अवंतिका मानकर ने गीत गाया. जल्द ही दर्शकों के लिए अलबम को प्रदर्शित किया जाएगा.

Back to top button