अमरावती

नया अमरावती स्टेशन परिसर की समस्याएं दूर करे

मनसे ने निगमायुक्त रोडे को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – स्थानीय साईनगर प्रभाग क्र. 19 अंतर्गत नया अमरावती रेल्वे स्टेशन व स्वामिभान नगर परिसर में विगत कई वर्षों से स्ट्रीट लाईट, रास्ते व जलापूर्ति पाईपलाईन सहित नालियोें की व्यवस्था नहीं है. जबकि इस परिसर में करीब 500 से 600 परिवार रहते है. जिन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है. ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द इस परिसर में मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर कराये. ऐसी मांग मनसे की शहर ईकाई द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, शहर के महापौर पद पर इसी क्षेत्र के पार्षद आसीन है. बावजूद इसके उनके द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, शहर उपाध्यक्ष सचिन बावनेर, शहर सचिव निखिल बिजवे, महिला जिलाध्यक्ष रिना जुनघरे, महिला शहराध्यक्ष वृंदा मुक्तेवार, मनविसे के शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, उपाध्यक्ष पवन लेंडे व गौरव वेरूलकर सहित नया अमरावती रेल्वे स्टेशन परिसर व स्वाभिमान नगर क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button