अमरावतीमुख्य समाचार

न्यु भीमशक्ति नगर झोपडपट्टी को किया जाये नियमानुकूल

प्रहार जनशक्ति पार्टी ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

* इर्विन चौराहे से मनपा तक ले जाया गया मोर्चा

अमरावती/दि.19- स्थानीय पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीछे विगत 15-20 वर्षों से न्यु भीमशक्ति नगर नामक झोपडपट्टी बसी हुई है. जहां पर रहनेवालों को किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. ऐसे में इस झोपडपट्टी को सरकारी नियमानुसार नियमानुकूल व अधिकृत करते हुए क्षेत्रवासियों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोड को सौंपे गये निवेदन में की गई है. अपनी इस मांग को लेकर न्यु भीमशक्ति नगरवासियों ने प्रहार जनशक्ति पार्टी की अगुआई में इर्विन चौराहे से मनपा कार्यालय तक भव्य मोर्चा भी निकाला और मनपा मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का निवेदन निगमायुक्त प्रशांत रोडे को दिया.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में निकाले गये इस मोर्चे में प्रहार के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, जिला महासचिव शेख अकबर, उपशहर प्रमुख श्याम इंगले, शहर महासचिव अजीत गोंडाणे, शहर संगठक हिमांशू मिसे, जिला युवक प्रमुख आकाश गजभिये, जिला कामगार प्रमुख गौरव ठाकरे, प्रदीप सचिव रवि ठाकुर, प्रभाग अध्यक्ष शेख हर्षद, जिला विद्यार्थी प्रमुख आकाश खारोले, विदर्भ विद्यार्थी प्रमुख पंकज सुरडकर, बडनेरा शहर प्रमुख योगेश कावरे सहित प्रहार पदाधिकारी व न्यू भीमशक्ति नगरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button