अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नई इमारत और भरपूर सुविधापूर्ण बैठक

अध्यक्ष पद उम्मीदवार एड. देशमुख का वादा

* 500 से अधिक महिला सदस्यों के लिए विशेष व्यवस्था
अमरावती/ दि. 27- जिला वकील संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एड. सुनील देशमुख ने कहा कि बढती सभासदों की संख्या के बावजूद अमरावती कोर्ट परिसर में बैठने की भी व्यवस्था वकीलों के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए वे पुराने बार कार्यालय की जगह नये भवन के लिए प्रशासन और शासन के पास प्रयास करेंगे. इसे साकार करेंगे. उसी प्रकार महिला वकीलों की बढती संख्या को देखते हुए बार असो. में उपाध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित करने का भी प्रयास होगा. अमरावती मंडल से खास बातचीत में एड. देशमुख ने कहा कि पेशे की नई पौध अर्थात नये युवा वकीलों के लिए भी पोषक वातावरण बनाने के साथ उन्हें सर्वतोपरि सहायता का प्रयत्न होगा.
महिलाओं के लिए बेहतरीन वॉश रूम
एड. देशमुख ने कहा कि वकील संघ में 450 महिला सभासद है. उसी प्रकार पंजीकृत महिला वकीलों की भी संख्या काफी है. ऐसे में अमरावती कोर्ट में लेडिज वॉश रूम या तो है नहीं अथवा जो है वे बहुत बुरी हालत में है. महिलाओं को बडी दिक्कत होती है. ऐसे में उनके लिए बेहतरीन व्यवस्था वे अध्यक्ष चुने जाने पर अवश्य करेंगे. महिलाओं के लिए वॉश रूम के पास सेनीटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगायेंगे.
खास शिकायत बॉक्स
सुनील देशमुख ने बताया कि 15 वर्षो से अधिक समय से वे वकालत कर रहे हैं. उन्हें काफी दिक्कतें पता हैं. महिलाओें के लिए अलग से शिकायत पेटी लगाई जायेगी. उसे नियमित रूप से खोला जायेगा. उसमें शिकायत पाए जाने पर महिला वकील का नाम गुप्त रखते हुए शिकायत का निवारण वकील संघ अध्यक्ष और कार्यकारिणी करेगी.
बैठने की व्यवस्था बेहतर
वकीलों की बैठने की अभी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसे बेहतर करने पर एड. सुनील देशमुख का अध्यक्ष के रूप मेें जोर रहेगा. उन्होंने बताया कि पुराने बार कार्यालय के स्थान पर नया भवन बनाने वे शासन और प्रशासन स्तर पर प्रयत्न करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्किंग की समुचित जगह नहीं होने से काफी समस्या हैं. वकीलों की संख्या 3 हजार के आसपास हो चली है. उनके अलावा सहायक और अन्य स्टॉफ भी वाहन लाते हैं. पार्किंग के लिए वे व्यवस्था पर जोर देंगे.
नये वकीलों के लिए पोषक
एड. सुनील देशमुख ने अमरावती मंडल से खास बातचीत में कहा कि वे अध्यक्ष बने तो अमरावती में युवा वकीलों के लिए पोषक वातावरण पर उनका जोर रहेगा. इस प्रकार की व्यवस्था होगी कि युवा वकीलों को उनके प्रोफेशन में मान सम्मान बराबर मिले. उसी प्रकार उन्हें वक्त जरूरत वकील संघ अध्यक्ष के नाते वे अमूमन सभी समय उपलब्ध रहेंगे. युवाओं को ऑफीसर ऑफ द कोर्ट के रूप में मान सम्मान दिलाने का वादा एड. देशमुख ने किया.
राज्यस्तर पर टूर्नामेंट
सुनील देशमुख ने कहा कि वकीलों के लिए वे पिछले 15 वर्षो से वरिष्ठ एड. पाटिल की स्मृति में खेल स्पर्धाएं आयोजित करते आए हैं. इस स्पर्धा को वे राज्यस्तर पर आयोजन की चाह रखते हैं. वकील संघ के अध्यक्ष बनने पर वे निश्चित ही इस तरह की टूर्नामेंट का आयोजन अमरावती में करेंगे. एड. देशमुख ने कहा कि पेयजल से लेकर ई- लायब्रेरी तक सभी व्यवस्थाओं में सुधार का उनका प्रयत्न होगा. उल्लेखनीय है कि एड. देशमुख का अध्यक्ष पद हेतु एड. हरीश निंबालकर के साथ तगडा मुकाबला होने जा रहा है. परसों शनिवार 29 मार्च को जिला वकील संघ के लगभग 1590 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी का चयन करनेवाले हैं.

Back to top button