3.5 करोड में खोलापुरी गेट थाने की नई इमारत
आयुक्तालय की बैठक में जायजा
* विधायक राणा द्वारा निधि मंजूर
* एक माह में टेंडर प्रक्रिया
अमरावती /दि.29- खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन की नई इमारत निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. इस बारे में विधायक रवि राणा के प्रयत्न फलीभूत हुए है. विधायक राणा ने आज दोपहर आयुक्तालय में इस बारे में पुलिस प्रशासन और लोनिवि एवं भूमी अभिलेख अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए. एक माह के अंदर नए भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरु होने की जानकारी दी गई. बैठक में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, तहसीलदार और भूमि अभिलेख के अधिकारी उपस्थित थे.
* बहुमंजिला भवन, उपर निवास
खोलापुरी गेट पुलिस की स्थायी इमारत हेतु अनेक वर्षो से डिमांड हो रही थी. फिलहाल यह थाना मनपा भाजीबाजार जोन के सामने जूनी टाकसाल से कार्यरत है. उसे दोबारा खोलापुरी गेट के ठीक बाहर हनुमान नगर में स्थापित किया जाएगा. वहां बहुमंजिला भवन का निर्माण होगा. इसके लिए 3.5 करोड रुपए मंजूर किए जाने की जानकारी विधायक रवि राणा ने दी. भवन की प्लानिंग हो गई है. पुलिस प्रशासन से भेजा गया प्रस्ताव शासन ने मंजूर किया है. जिसके अनुसार नीचे थाना कार्यरत रहेगा. उपर की मंजिलो में लगभग 100 पुलिस कर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी.
* पीआर कार्ड और सभी बाधाएं दूर
बैठक में बताया गया कि, गृह विभाग को भेजा गया प्रस्ताव मंजूर किया गया है. थाने के लिए पीआर कार्ड और सभी जरुरी एनओसी आदि भी उपलब्ध करवा दी गई है. जिससे थाना निर्माण का मार्ग खुल गया है. निर्माण का जिम्मा लोनिवि के पास रहेगा. टेंडर प्रक्रिया लोनिवि करेगी.