-
पुलिस कर रही कार्रवाई
-
शहर में पार्किंग झोन की कमी
अमरावती/दि.1 – शहर में जिस रफ्तार से वाहन की संख्या बढ रही है, उस लिहाज से वाहनों को पार्क करने हेतु पार्किंग झोन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लोगों को अपने वाहन सडक किनारे ही पार्क करने पड रहे है. जिससे सडकें सकरी होने लगी है और यातायात अवरूध्द होने लगा है. ऐसे में सडक किनारे नो-पार्किंग झोन में खडे किये गये वाहनों को जप्त करने के साथ ही पुलिस द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ आर्थिक जुर्माने की कार्रवाई की जाती है. लेकिन वाहन चालकों के साथ भी सबसे बडी समस्या यह है कि, आखिर वे अपने वाहन खडे कहां करे? ऐसे में दोनों ओर से समस्या जस की तस बनी हुई है.
बता दें कि, शहर में करोडों रूपये की लागत से दो दर्जन से अधिक रास्तों का सिमेंटीकरण व चौडाईकरण किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी पार्किंग एवं ट्राफीक जाम की समस्या जस की तस बनी रही. बल्कि समस्या दिनोंदिन और अधिक गंभीर होती चली गई, क्योंकि रोजाना ही शहर की सडकों पर वाहनों की संख्या बढती जा रही है. इन दिनों शहर में हर ओर सडक किनारे पार्क किये गये वाहनों को देखकर ऐसा लगता है, मानो इन सडकों को वाहन चलाने के लिए नहीं, बल्कि वाहनों को पार्क करने के लिए बनाया गया हो. शहर में बनी सडकों के दोनों ओर होनेवाली बेतरतीब पार्किंग की वजह से नागरिकों के लिए सडकों पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. इससे शहर में होनेवाली ट्राफीक जाम की समस्या जमकर बढ रही है.
उल्लेखनीय है कि, शहर में पार्किंग हेतु छोडी गई जगह अतिक्रमण की भेंट चढ गई है. जिससे शहर में पार्किंग स्थल भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वाहन चालकों को भी शहर में अपने कामकाज के लिए बाहर निकलने पर मजबूरी में अपने वाहन सडक किनारे खडे करने पडते है. जिसकी वजह से उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना भी करना पडता है.
पे-पार्किंग की व्यवस्था करना जरूरी
सडक किनारे पार्क होनेवाले वाहन सडकों के कांक्रीटीकरण हेतु की गई खुदाई जैसे कारणों के चलते ट्राफिक जाम की समस्या बनी हुई है. इसके अलावा शहर की जरूरत के लिहाज से शहर में आधे से भी कम पार्किंग स्थल उपलब्ध है. इस वजह से भी लोगबाग अपने वाहन सडकों के किनारे खडे रखते है. जिसकी वजह से भविष्य में पार्किंग की समस्या और भी अधिक गंभीर हो सकती है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, शहर में मनपा द्वारा पेड-पार्किंग की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाये.
इन स्थानों पर लगती है वाहनों की कतारें
मालवीय चौक से राजकमल चौक, अंबादेवी मार्ग, गांधी चौक, चित्रा चौक से पुराना कॉटन मार्केट, विलास नगर से शेगांव नाका, राजापेठ बस स्थानक से रेल्वे स्टेशन चौक, रेल्वे स्टेशन चौक से इर्विन चौक, जयस्तंभ चौक से प्रभात चौक, गांधी चौक से इतवारा बाजार इन रास्तों पर सडकों के दोनों ओर दुपहिया वाहनों की जबर्दस्त कतारें लगती है.