अमरावती

निराधार योजना की नई समितियां कागजों पर ही

मुहूर्त की प्रतीक्षा, कार्यकर्ताओें की नियुक्ति के लिए लॉबिंग

अमरावती/दि.7- बरखास्त की निराधार योजना की नई समितियां अभी तक कागजों पर ही है. एक तरफ नई समिति में नियुक्ति हो इसके लिए कार्यकर्ता भागदौड कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ इस योजना के लाभ के लिए प्रयास करने वाले निराधारों के चक्कर काटना शुरु है.
संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल सेवा राज्य कृति निवृत्ति वेतन योजना यह दो राज्यस्तरीय योजना के जरिए तथा इंदिरा गांधी वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग योजना व्दारा निराधारों को प्रति माह 1 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है. लाभार्थियों के आवेदन स्वीकार कर उसे मंजूरी करने के लिए तहसील निहाय समितियां रहती है. लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नई सरकार व्दारा महाविकास आघाडी सरकार की कालावधि की इन सभी समितियों को बरखास्त कर दिया. पश्चात पांच माह बितने के बाद भी नई समितियों का गठन नहीं किया गया है. पहले की समितियां बरखास्त किए जाने के बाद वर्तमान में तहसीलदार की अध्यक्षता में समितियों का कामकाज शुरु है. लेकिन तहसीलदार के पास रहनेवाले अन्य काम का विचार करते हुए वर्तमान में समितियों का गठन होना आवश्यक है.

* लाभार्थियों को जल्द ही अनुदान
योजना के लाभार्थियों को जल्द सीधे बैंक खाते में अनुदान उपलब्ध कर दिया जाने वाला है. एक योजना के जरिए आगामी कुछ दिनों में इसका शुभारंभ किया जाएगा. विविध चरणों में शेष सभी योजना का अनुदान लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा होने वाला है.

* ऐसी है विविध योजना
– संजय गांधी निराधार योजना
– एससी श्रावणबाल निवृत्तिवेतन योजना
– श्रावणबाल निवृत्तिवेतन एससी केंद्र योजना
– इंदिरा गांधी वृद्धावस्था योजना
– इंदिरा गांधी विधवा योजना
े- इंदिरा गांधी दिव्यांग योजना

Related Articles

Back to top button