अमरावतीमहाराष्ट्र

नीट के विद्यार्थियों का आत्म विश्वास बढाने के लिए नई संकल्पना

सीधे परीक्षा केन्द्र पर होगी विद्यार्थियों की मॉक टेस्ट

* वे एज्युकेशन इंनशेटिव्ह का उपक्रम
अमरावती/दि.16– वैद्यकीय शिक्षा के लिए अत्यंत स्पर्धात्मक समझे जानेवाली नीट परीक्षा हर साल लाखों विद्यार्थियों का भविष्य तय करती है. इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को कडी मेहनत करनी पडती है. परीक्षा के दिन उन्हें मानसिक तनाव रहता है. विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए वे एज्युकेशन इंनशेटिव्ह द्बारा एक अभिनव उपक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें आगामी कॉल में जिस परीक्षा केन्द्र पर नीट की परीक्षा दी जायेगी. पूर्व तैयारी यानी नीट विद्यार्थियों की मॉक टेस्ट ली जायेगी.
इस उपक्रम की वजह से विद्यार्थी को प्रत्यक्ष परीक्षा केन्द्र का अनुभव मिलेगा और वे परीक्षा से पूर्व वातावरण से परिचित होगे और उका आत्म विश्वास बढेगा और परीक्षा के दौरान आनेवाला तनाव भी कम होगा. शैक्षणिक क्षेत्र के तज्ञों ने इस उपक्रम की सराहना की और अन्य परीक्षाओं में भी इस उपक्रम को चलाने की आवश्यकता व्यक्त की. इस उपक्रम का पालक और विद्यार्थियों ने भी स्वागत किया और इस उपक्रम को सकारात्मक कदम बताया.

Back to top button