अमरावती/दि.28– इस समय जहां एक ओर घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में अच्छा-खासा इजाफा हो गया है और सिलेंडर के दाम 1 हजार रूपये के आसपास जा पहुंचे है, वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस यानी एलपीजी का नया कनेक्शन लेना भी विगत 16 जून से महंगा हो गया है, क्योंकि नये गैस कनेक्शन हेतु ली जानेवाली सुरक्षा निधी में 750 रूपये की वृध्दि कर दी गई है.
* सिंगल व डबल सिलेंडरों के लिए अदा करने होंगे ज्यादा पैसे
ऐसे में अब नागरिकों को नये गैस कनेक्शन के लिए 2 हजार 200 रूपये अदा करने होंगे, जबकि इससे पहले 1 हजार 450 रूपये में नया गैस कनेक्शन मिला करता था. जिसके तहत गैस कनेक्शन यानी रेग्युलेटर के साथ एक सिलेंडर आवंटित होता था, वहीं अब कनेक्शन के साथ दो सिलेंडर लेने हेतु 4 हजार 400 रूपये अदा करने होेंगे. जिसका सीधा मतलब है कि, 14.2 किलो वजनवाले दो सिलेंडरों के साथ कनेक्शन लेने हेतु अब पहले की तुलना में 1 हजार 500 रूपये की वृध्दि की गई है.
* पांच किलोवाले सिलेंडर का कनेक्शन भी हुआ महंगा
इसके अलावा पांच किलोवाले गैस सिलेंडर के कनेक्शन हेतु सिक्युरिटी डिपॉझीट को 800 रूपये से बढाकर 1 हजार 150 रूपये कर दिया गया है. साथ ही नये गैस कनेक्शन के साथ मिलनेवाले पाईप और पासबुक के लिए क्रमश: 150 रूपये व 25 रूपये अदा करने पडेंगे.
* रेग्युलेटर व गैस सिगडी के दाम भी बढे
सिलेंडरों के साथ ही गैस रेग्यूलेटर की दरें भी बढाई गई है. इससे पहले 150 रूपये में मिलनेवाले रेग्यूलेटर के लिए अब 250 रूपये अदा करने होंगे. ऐसे में भरे हुए गैस सिलेेंडर सहित गैस कनेक्शन हेतु 3 हजार 690 रूपये अदा करने होंगे. वहीं गैस सिगडी खरीदने के लिए उसकी कीमत अलग से देनी होगी. गैस सिगडी के लिए गैस डीलर के यहां ही विभिन्न पर्याय उपलब्ध होते है. किंतु गैस सिगडियों के दामों पर भी काफी हद तक महंगाई का साया देखा जा रहा है. कुल मिलाकर भोजन पकाने हेतु रसोई गैस का कनेक्शन व सिलेंडर हासिल करना पहले की तुलना में काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है.
* शहर में किस कंपनी के कितने ग्राहक
इन्डेन – 32,000
एचपी – 52,000
भारत गैस – 42,000