निंभोरा में नया कोविड केअर सेंटर
निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निर्देश

अमरावती/दि.24 – मनपा की ओर से वीएमवी महाविद्यालय में मरीजों के लिए कोविड केअर सेंटर शुरु किया गया था. परंतु वहां के कोविड केअर सेंटर की क्षमता पूरी हो चुकी है. महापालिका की ओर से निंभोरा स्थित छात्रावास में जल्द ही कोविड केअर सेंटर शुरु किया जाएगा.
इस दौरान उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने निंभोरा स्थित छात्रावास का मुआयना किया. इस जगह 300 कोरोना प्रभावितों की व्यवस्था की जा सकती है. जरुरी सभी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश इस समय दिये गए. मनपा की ओर से वहां पूरी व्यवस्था की गई है. जरुरत महसूस हुई तो इस परिसर में ओैर अधिक बेड बढाने की सूचना दी गई है. इस सेंटर में डॉक्टर व स्टॉफ उपलब्ध कराया जाएगा. कम लक्षण रहने वाले मरीजों को यहां भर्ती किया जाएगा. इस समय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, शहर अभियंता रविंद्र पवार, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, अभियंता विशाल चव्हाण आदि उपस्थित थे.