नये सीपी अरविंद चावरिया कल संभालेंगे पदभार

संभाग के बुलढाणा में रह चुके है पुलिस अधीक्षक

अमरावती /दि.19– पुणे में अपर पुलिस के रुप में कार्यरत पुलिस उपमहानिरीक्षक रैंक के आईपीएस अधिकारी अरविंद चावरिया ने बताया कि, वे 20 मई को अमरावती के पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती के सीपी नवीनचंद्र रेड्डी का नागपुर सह आयुक्त पद पर तबादला करते हुए शुक्रवार को गृहविभाग ने अमरावती के नए सीपी के रुप में अरविंद चावरिया के नाम की घोषणा की थी. मूलतः जलगांव जिले के निवासी अरविंद चावरिया वर्ष 1996 में महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के जरिए डीवाईएसपी के रूप में राज्य पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. इसके बाद वर्ष 2009 में उन्हें आईपीएस कैडर मिला था. दो वर्ष पूर्व वे बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्यरत थे. तत्कालीन सीपी ने वरिष्ठ पीआई सहित युवा अधिकारियों को थानेदार बनाया था. साथ ही अपराध शाखा के तीन हिस्से कर अपराध शाखा के समानांतर दो विशेष दल गठित किए थे. जिसकी वजह से अपराध के खिलाफ कार्रवाई और जांच में भी सुधार आया था. इसके चलते नए सीपी की कार्यप्रणाली पर सभी की निगाहें लगी रहेंगी. अमरावती के नए सीपी के रूप में एक अन्य आईपीएस का नाम और उनकी सिफारिश के लिए एक सांसद द्वारा पत्र में दिए जाने की चर्चा चल रही थी. परंतु तबादला आदेश में अरविंद चावरिया का नाम आने से सभी को आश्चर्य हुआ है. कई लोगों ने चावरिया का राजनीति संपर्क ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई राजनीतिक कनेक्शन सामने नहीं आया है.

* मंगलवार को संभालेंगे पदभार
संभवतः मंगलवार, 20 मई को मैं अमरावती शहर पुलिस के आयुक्त पद का कार्यभार संभाल लूंगा. आने के बाद औपचारिक संवाद साधूंगा. इससे पहले भी विदर्भ में अपनी सेवाएं दी हैं.
अरविंद चावरिया,
नए पुलिस आयुक्त, अमरावती.

Back to top button