नये सीपी के निर्देश, जेल की सुरक्षा हो चाक चौबंद
कारागार की पहली विजिट में किया बारीकी से निरीक्षण

* पुलिस के सभी दल और अधिकारी मौजूद अमरावती/ दि. 22- नये पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने आज पूर्वान्ह मध्यवर्ती कारागार का सघन निरीक्षण कर सुरक्षा के साथ- साथ वहां की सभी व्यवस्थाओं को अपडेट करने के निर्देश दिए. उन्होंने कैदियों की संख्या से लेकर स्टॉफ, सीसी टीवी और पाली आदि के बारे में जानकारी ली. उपरांत देर तक समस्त जेल व परिसर का मानो सुरक्षा ऑडिट किया. जेल अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि और अधिकारियों ने सीपी चावरिया को समस्त जानकारी से अवगत कराया.
पहली विजिट, सभी थे साथ
आयुक्त चावरिया दो रोज पहले ही पदारूढ हुए हैं. उन्होंने तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, विशेष शाखा, खुफिया, महावितरण और लोनिवि के अधिकारी व अभियंताओं को साथ लेकर कारागृह एवं परिसर का सघन अवलोकन किया. कैदियों की संख्या, बैरेक की संख्या, सुरक्षा इंतजाम, सीसी टीवी की संख्या और स्थल एवं उसके मॉनिटर कक्ष को देखने के साथ पुलिस आयुक्त ने अधिकारी को लेकर सामान्य सिपाही तक से बात की. उन्होंने रहने के इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर प्रत्येक प्रहर में ड्यूटी बदले जाने की व्यवस्था के बारे में भी जाना. उपरांत अपने अनुभव से क ुछ निर्देश दिए. सीपी चावरिया ने कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था को प्राधान्य देने की बात कही.