अमरावती/ दि. 26– जिला सामान्य अस्पताल ( इर्विन) में एक साल पहले मिली डिजीटल एक्सरे मशीन का उपयोग अब मरीजों के लिए शुरू हो गया है. इस डिजीटल एक्सरे मशीन के कारण मरीज तथा डॉक्टरों के समय के बचत होगी. उसी प्रकार सभी प्रकार के एक्सरे निकालना तथा एक्सरे फिल्म की गुणवत्ता अच्छी होने से योग्य निदान करने में मदद मिलेगी. मरीजों को एक्सरे के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा. मरीज की रिपोर्ट इस सहज तरीके से कम्प्यूटर में स्टोअर होगी.
जिला सामान्य अस्पताल में जिले भर से रोज सैकडों मरीज उपचार के लिए भर्ती होते है. इसमें अधिकांश मरीज एक्सरे निकालने के लिए अस्पताल में आते है. अस्पताल में रोज औसतन 120 से 150 एक्सरे रोज निकाले जाते है. ऐसी स्थिति में शासन की ओर से जिला सामान्य अस्पताल में एक साल पहले करोड रूपए की नई डिजीटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कर दी थी. परंतु इस मशीन का उपयोग शुरू नहीं हुआ था. इलेक्ट्रिक फिटिंग व टेक्नीकल बातों के कारण यह मशीन शुरू नहीं हुई थी. अस्पताल प्रशासन ने सभी समस्याए दूर कर बुधवार से मरीजों के लिए मशीन का उपयोग करने की शुरूआत की है. जिसके कारण मरीज तथा उनके रिश्तेदारों को अच्छी तरह एक्सरे प्राप्त करने के लिए बडी राहत मिली है.
* समस्याए दूर होने से मशीन का उपयोग शुरू
नई डिजीटल एक्सरे मशीन मरीजों के लिए शुरू हुई है. सभी समस्याएं दूर होने से मरीज के लिए इस डिजीटल एक्सरे मशीन का उपयोग शुरू किया है. जिसके कारण मरीज का समय बचेगा. मरीज इस एक्सरे मशीन का अच्छी तरह से लाभ ले रहे है.
डॉ. नरेंद्र सोलंके, निवासी वैद्यकीय अधिकारी,
जिला सामान्य अस्पताल