35 करोड की लागत से बनेगा नया जिलाधीश कार्यालय
सबमिशन प्रक्रिया पूर्ण, अगले हफ्ते खुलेंगे टेंडर
* पुरानी ऐतिहासिक इमारत रहेगी जैसे थे
अमरावती/दि.23- 35 करोड की लागत से बनने वाले नये कलेक्ट्रर ऑफीस के निर्मिति की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है. टेंडर सबमिशन का समय अब समाप्त हो गया है. आगामी सप्ताह में यह टेंडर खोले जाएंगे. जिसके बाद 2 वर्ष के भीतर जिलाधीश कार्यालय की नई इमारत तैयार होंगी. ऐसी जानकारी लोकनिर्माण विभाग द्बारा दी गई. लोनिवी अधिकारी ने बताया कि, नये जिलाधीश कार्यालय का निर्माण करने के लिए जिलाधीश कार्यालय के पिछले हिस्से की जगह का चयन किया गया है. जिससे जिलाधीश कार्यालय की पुरानी ऐतिहासिक इमारत जैसे थे रहेगी. उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा.
अमरावती जिले का मुख्यालय रहने से जिले भर से नागरिक व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिलाधीश कार्यालय में आना पडता है. जिलाधीश कार्यालय की पुरानी इमारत पुरानी हो गई है, बदलते वक्त के साथ कार्यालय की रचना बदलना जरुरी हो गया है. जिससे लोगों को भी सुविधाएं होगी. इसलिए जिलाधीश कार्यालय के पिछले हिस्से में डीपीसी हॉल के सामने स्थित जगह पर जो विभिन्न कार्यालय बने है, एमटीडीसी का दफ्तर व ईवीएम गोदाम बना है, उस जगह पर यह नया जिलाधीश कार्यालय आकार लेगा. लोक निर्माण विभाग इस काम को जल्द से जल्द पूर्ण करने के नियोजन में जुटा है.