नई प्रभाग रचना को ब्रेक, मनपा चुनाव की तिथि बढ़ने की संभावना
दायर याचिका पर उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर तक दी स्थगिति
अमरावती/दि.10- मुंबई मनपा की नई प्रभाग रचना तैयार करने के संदर्भ में उच्च न्यायालय द्वारा 20 दिसंबर तक स्थगिति दी गई है. ऐसे में राज्य शासन द्वारा नई प्रभाग रचना बाबत संबंध में नये आदेश पर अमरावती मनपा को अभी तक शासन की तरफ से मार्गदर्शन न मिलने से मनपा द्वारा नई प्रभाग रचना तैयार करने की प्रक्रिया पर ब्रेक लगा है. न्यायालय में दायर याचिका पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी, ऐसे मेंं अदालत को क्रिसमस की छुट्टियां रहने से यह सुनवाई जनवरी में ही होने की संभावना है. इस कारण मनपा के चुनाव की तिथि बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
अमरावती मनपा का कार्यकाल 8 मार्च 2022 को समाप्त होने से प्रशासक राज शुरु हो गया. प्रशासक के रुप में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर काम संभाल रहे हैं. राज्य चुनाव आयोग द्वारा उद्धव ठाकरे सरकार के कार्यकाल के समय चुनाव की तैयारी शुरु की गई थी. सभी प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी. प्रभागनिहाय अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित होने से चुनाव की घोषणा होने की औपचारिकता शेष थी. ऐसे में राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ. शिंदे-फडणवीस सरकार आने के बाद पहले की प्रक्रिया रद्द कर वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक नगरसेवकों की संख्या निश्चित की. 22 नवंबर को राज्य शासन के मनपा को नई प्रभाग रचना करने के आदेश मिले. इसमें प्रभाग रचना कितने सदस्यों की रहेगी और अन्य बातें भी स्पष्ट न होने से मनपा ने राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है. लेकिन महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में घोषित की गई नई प्रारुप प्रभाग रचना रद्द किये जाने पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है. इस पर अभी तक निर्णय नहीं हुआ है. 20 दिसंबर को इस पर सुनवाई होने वाली है. इस याचिका पर निर्णय होने के बाद ही मनपा चुनाव को लेकर आगे की तैयारी की जाएगी, ऐसा मनपा सूत्रों ने कहा है.