* समाजसेवी नदीम मुल्ला व हाजी इरफान खान ने सौंपा था ज्ञापन
अमरावती/दि.9-जमील कॉलनी अंतर्गत आने वाले अरकान कॉलनी में विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपलब्ध कराए फंड से नई डीपी लगाई गई. इस संबंध में समाज सेवी मास्टर नदीम मुल्ला और हाजी इरफान खान बिल्डर ने विधायक खोडके को ज्ञापन दिया था.
विधायक खोडके ने डीपीडीसी फंड नई डीपी उपलब्ध कराने पर नागरिकों ने विधायक खोडके का आभार माना है. शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है. बुनियादी सुविधाओं में बिजली महत्वपूर्ण है. जमील कॉलोनी में स्थित अरकान कॉलोनी भी काफी बड़ी कॉलोनी बन गई हैं, पर आयशा मस्जिद के पास लगाई गई एक ही डीपी से आसमा कॉलोनी, आयशा कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, अरकान कॉलोनी आदि को बिजली सप्लाय की जा रही है. जिसके कारण बार बार लाइन जाना, स्पार्क होना आदि अनेक समस्या निर्माण होती है. स्थानीय नागरिकों ने यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता नदीम मुल्ला और हाजी इरफान से की, जिस पर तुरंत एक्शन लेकर ज्ञापन अक्टूबर महीने में विधायक सुलभा खोडके को ज्ञापन दिया गया. विधायक खोडके ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने निधि फंड से एक नई डीपी उपलब्ध करवाई. जिसकी वजह से नागरिकों में खुशी का माहौल निर्माण हो गया. डीपी लगाने पर नदीम मुल्ला, हाजी इरफान खान, अतहर सर, मोहम्मद साबिर, नोरुद्दीन सर, नजीर खान, डॉ. निसार, रिजवान भाई, असलम खान, तनवीर भाई, आदि ने विधायक खोडके का आभार माना.