अमरावती

नई शिक्षा निति गरीब जनता के लिए बडा संकट

श्री शिवाजी शिक्षा संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख का प्रतिपादन

अमरावती/दि.28 – नई शिक्षा निति ग्रामीण, गरीब व बहुजन समुदाय को शिक्षा से वंचित रखनेवाली साबित होगी. शिक्षा निति तय करते समय आयोग की सुचनाए विचार में नहीं ली गयी. साथ ही विभिन्न राज्यों को भी विश्वास में नहीं लिया गया. नई शिक्षा निति गरीब जनता के लिए बडा संकट साबित होगी, इसलिए राज्यों ने नई शिक्षा निति से 100 फीसदी सहमत नहीं होना चाहिए, ऐसा आवाहन श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने किया है.
शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख उर्फ भाउसाहब देशमुख की 122 वीं जयंती रविवार 27 दिसंबर को संस्था के मुख्य कार्यालय स्थित सभागृह में मनायी गयी. इस समय प्रमुख रूप से संस्था के उपाध्यक्ष एड. गजानन पुंडकर, डॉ. रामचंद्र शेलके, नरेशचंद्र ठाकरे, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, केशवराव मेतकर, प्राचार्य केशवराव गावंडे, पूर्व न्यायाधीश अशोकराव ठुसे, सचिव शेषराव खाडे, मनोनित सदस्य प्राचार्य विजय ठाकरे, डॉ. पी. एस. वायाल, अमोल महल्ले मौजूद थे.
कार्यक्रम में संस्था की शिवाजी डॉट लाइव इस यूट्यूब चैनल का शुभारंभ किया गया. साथ ही शिवसंस्थात्रेमास इस जयंती विशेषांक का विमोचन किया गया. संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे व डॉ. रामचंद्र शेलके यूट्यूब के जरिए कार्यक्रम में शरीक हुए. इस दौरान विर उत्तमराव मोहिते लिखीत ‘जागतिक कृषक क्रांतीचा उदय’ इस पुस्तक के नये संस्करण का प्रदर्शन एवं डॉ. मंदा नांदुरकर की ‘मातोश्री विमलाबाई देशमुख’ इस पुस्तक का विमोचन किया गया. अतिथियों का स्वागत सचिव शेषराव खाडे व अधिक्षक दिनेश बागल ने किया. आभार सदस्य अशोक देशमुख ने माना.
इस अवसर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रा. संजय खडसे, प्रा. अमर घारवटकर, प्रा. नंदकुमार चिखले, प्रा. अभय ढोबले, दादाराव ठाकरे, डॉ. संयोजिका देशमुख, प्रा. मयुरा देशमुख, प्रा. अंजली ठाकरे, संस्था के सदस्य अशोक देशमुख, प्रभाकर फुसे, भाग्यरेखा देशमुख, प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख, नंदकुमार जगताप, गौतम कडु, मोरेश्वर देशमुख, प्रा. शोभना भुईभारे, प्रा. सिमा जवंजाल, डॉ. कुमार बोबडे सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button