अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – आगामी सोमवार, 28 जून से नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरु करने की घोषणा शिक्षा विभाग व्दारा की गई है. प्राथमिक शिक्षाधिकारी ईजेड खान एवं मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक ने अगले सप्ताह से शुरु किये जा रहे नए शैक्षणिक सत्र पर जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 28 जून से शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरु किया जा रहा है. इसके तहत अभी कक्षा 10 वीं, 11 वीं व 12 वीं के शिक्षकों को शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है. इसी तरह पहली से 9 वीं के शिक्षकों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश जारी किये गये हैं.
नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत तो की गई है, लेकिन स्कूलों को आफलाइन किया जाये या आनलाइन क्लासेस के माध्यम से ही पढ़ाना है. यह कोरोना संक्रमण स्थिति व शासन के संशोधित निर्देशों पर निर्भर है. जिससे लगातार दूसरे वर्ष भी स्कूलों के आफलाइन खुलने पर संभ्रम कायम है.
लगातार दूसरे वर्ष भी स्कूलों के खुलने को लेकर संभ्रम की स्थिति होने के कारण स्कूल वैन मालिक चालकों के सब्र का बांध टूटते नजर आ रहा है. वैन की बकाया किश्तें, परिवार का पालन कैसे करें यह समस्या कायम रहने के बाद भी सरकार ने स्कूल वैन चालकों को सानुग्रह मदद तक नहीं की है, जिससे वैन चालकों के परिवारों पर भूखमरी की नौबत आयी है. स्कूल को पूर्ववत खोले जाने की मांग वैन चालक संगठन व्दारा की जा रही है.
-
257 निजी, सरकारी स्कूलों में से 63 मनपा की
अमरावती शहर में कुल 257 निजी व सरकारी स्कूलें है. इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या ढाई से तीन लाख है. शहर में मनपा अंतर्गत कुल 63 स्कूलें हैं, जिनमें 8 हजार 500 से अधिक छात्र है. इस वर्ष भी स्कूलों के ऑफलाइन रुप से खुलने के लिए कोरोना संक्रमण कम होने की प्रतीक्षा की जा रही है.लेकिनत तब तक शिक्षा का काम शुरु रखने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी गई है. अब विभिन्न स्कूलों को स्थिति के अनुसार अलग दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं. 28 जने नये शिक्षा क्षेत्र की शुरुआत की जाएगी. 28 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरु किया जा रहा है. यदि शासन स्कूलों को आफलाइन खोलने की अनुमति प्रदान करता है तो पालकों ने भी बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए.
– डॉ. अब्दुल राजिक, शिक्षणाधिकारी, मनपा