अमरावतीमहाराष्ट्र

नये उद्यमियों को मिलने चाहिए अवसर

खोडके ने मराठा उद्योजक के राज्यस्तरीय सम्मेलन में स्टॉल का किया निरीक्षण

अमरावती /दि.24– महाराष्ट्र राज्य के मराठा सेवा संघ प्रणीत मराठा उद्योजक विकास एवं मार्गदर्शन संस्था ने रविवार, 21 जनवरी को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित दूसरे मराठा उद्योजक राज्यस्तरीय सम्मेलन का विधायक सुलभा खोडके ने दौरा किया. उद्योग के क्षेत्र में मराठी लोगों को उद्योग में अपना करियर बनाना चाहिए और नये उद्यमियों के उद्योग को आगे बढाने के लिए नये अवसर प्रदान करने चाहिए, ऐसा सुलभा खोडके ने इस समय कहा.

इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सुलभा खोडके का अभिनंदन किया गया. साथ ही उद्योजकों ने व्यवसाय वृद्धि के लिए लगाये गये विभिन्न स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस स्टॉल के माध्यम से विभिन्न उद्योगों की सेवाएं एवं अवसर एक ही हॉल में उपलब्ध होने से सहयोग, मार्गदर्शन एवं दीर्घकालिक सफलता के अवसर निर्मित हुए हैं. ऐसे शब्दों में सुलभा खोडके ने स्टॉल धारकों से बातचीत की. चार सत्रों में आयोजित मराठा उद्योजक महासम्मेलन में मराठा सेवा संघों के संस्थापक अध्यक्ष शिवश्री पुरुषोत्तम खेडेकर, मराठा उद्योग कक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्रसिंह पाटिल, उज्वला हावरे, एसवी ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मनोज कदम, वीणा पाटिल, आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. उज्वल कुमार चव्हाण, संजय वायाल, प्रभाकर देशमुख आदि गणमान्य लोगों का मार्गदर्शन मिला. इस अवसर पर यश खोडके, महाधिवेशन आयोजन समिति के श्रीकांत मानकर, जिला अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिव सारंग राउत, अनिल टाले, प्रकाश राउत, सुनील पडोले, प्रशांत मोंढे, विनय वैद्य, संजय दीवान, सती यादव, रवि देशमुख, सुनील खांडे, उदय कालमेघ, मनीष कालबांडे व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button