मंडी चुनाव में ठाकरे गुट व प्रहार का नया समीकरण
सांसद अरविंद सावंत व विधायक बच्चू कडू ने दी मंजूरी

* प्रस्थापितों के पैनलों को झटका लगने की संभावना
अमरावती/दि.19 – जिले की 12 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है. जिसके चलते 2 पैनलों ने अपने ही अपने-अपने उम्मीदवार घोषित करते हुए बाजार समितियों पर अपना वर्चस्व निर्माण करने का प्रयास शुरु कर दिया है. वहीं जिले के कुछ नाराज उम्मीदवारों ने एक साथ आते हुए तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिशे पेश कर दी है. जिसके चलते अब शिवसेना उबाठा तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के बीच एक नया समीकरण सामने आ रहा है. जिसकी वजह से अगले एक-दो दिनों में मंडी चुनाव के लिए तीसरे पैनल के मैदान में उतरने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष पहली बार ही किसानों को फसल मंडी का चुनाव लडने की अनुमति मिली है. जिसके चलते अमरावती-भातकुली बाजार समिति के 18 संचालक पद हेतु करीब 191 प्रत्याशी मैदान में है. इसके साथ ही एक ओर विधायक यशोमति ठाकुर, प्रीति बंड व सुनील वर्हाडे तथा दूसरी ओर विधायक रवि राणा, सांसद अनिल बोंडे व निवेदिता चौधरी के पैनल मैदान में है. लेकिन पार्टी के साथ एकनिष्ट रहने वाले कार्यकर्ताओं को महाविकास आघाडी में स्थान नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने अपनी कैफियत शिवसेना उबाठा के सांसद अरविंद सावंत के सामने रखी. जिसे स्वीकार करते हुए सांसद सावंत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वतंत्र आघाडी करने की अनुमति दी. वहीं दूसरी ओर प्रहार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी यह बात विधायक बच्चू कडू के ध्यान में लाकर दी और उन्होंने भी आघाडी में शामिल होकर अपने कार्यकर्ताओं को मंडी चुनाव में हिस्सा लेने का अवसर उपलब्ध कराने पर हामी भरी. जिसके चलते सांसद अरविंद सावंत ने पार्टी के संपर्क प्रमुख सुधीर सुर्यवंशी, जिला प्रमुख सुनील खराटे व पूर्व सभापति मुन्ना वसू तथा विधायक बच्चू कडू ने प्रहार के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू को मंडी चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि, शिवसेना उबाठा व प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा मैदान में उतारे जाने वाले तीसरे पैनल की वजह से मंडी के चुनाव में प्रस्थापितों के पैनल को अच्छा खासा झटका लग सकता है.