अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में नये युग की शुरूआत

विमानतल ऑपरेटिव होने से प्रवीण पोटे ने जताई खुशी

अमरावती/ दि. 16 – पूर्व पालकमंत्री और बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने अमरावती विमानतल के लोकार्पण और सामान्य यात्रियों ेहेतु ऑपरेटिव होने पर प्रसन्नता और गौरव का उल्लेख किया है. पोटे पाटिल ने कहा कि आज की घडी और दिन ऐतिहासिक हो गये हैं. अमरावती के विकास के लिए आज से नये युग की शुरूआत हो गई है. प्रवीण पोटे ने कहा कि अमरावती के लोगों का हवाई यात्रा का सपना प्रत्यक्ष बन गया है. अब अमरावती हवाई मार्ग से समस्त विश्व से जुड जायेगा. पूर्व पालक मंत्री ने यह भी कहा कि ऐतिहासिक क्षणों के कारण संपूर्ण जिले में उत्साह का वातावरण है.
प्रवीण पोटे ने विश्वास व्यक्त किया कि आनेवाला दौर अमरावती की कायापलट का रहेगा. औद्योगिक, व्यापार और पर्यटन क्षेत्र में नये क्षितिज खुले होंगे. पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि इन ऐतिहासिक क्षणों को अमरावती के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा. शहर और जिले की चौमुखी प्रगति के लिए यह निर्णायक कदम होने की बात भी उन्होंने कही. पोटे ने कहा कि विमानतल का उदघाटन अमरावती के लिए एक सुविधा नहीं तो अवसर है. विकास के नये पर्व और प्रगति की उडान एवं नये आत्म विश्वास का अवसर हैं.

Back to top button