अमरावती

गगलानी परिवार के नये प्रतिष्ठान

अदिका का कल भव्य शुभारंभ

अमरावती/दि.8– शहर के प्रतिष्ठित गगलानी परिवार के नये प्रतिष्ठान अदिका का शुभारंभ कल गुरूवार 9 नवंबर को सुबह 11 बजे होने जा रहा है. जयस्तंभ चौक के राजरसिक शोरूम में अदिका कपडों का अत्याधुनिक भव्य दालन हैं. जिसमें मेन्सवेअर, लेडिज वेअर और एक्सक्लुसिव साडियों का खजाना उपलब्ध हैं. बता दे कि गगलानी परिवार पीढियों से अमरावती में कपडा कारोबार में अग्रणी रहा हैं. अदिका शोरूम में लुईस फिलिप, वेनहुसैन, एलनसॉली जैसे ब्रांड उपलब्ध हैं. अदिका के शुभारंभ अवसर पर निमंत्रितों से अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध आदित्यराज राजेंद्र गगलानी ने किया हैं.

Back to top button