माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी गठित
अध्यक्ष बनी आशा राठी, सचिव पद पर रचिता जाखोटिया नियुक्त

* 13 फरवरी केा शपथ ग्रहण समारोह
अमरावती/दि.31– हर वर्ष जनवरी में माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है. वर्ष 2025 की कार्यकारिणी का भी हाल ही में गठन किया गया. जिसका शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी को होगा. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिये सिमटेक इंडस्ट्री एंड आइकॉन लाइट्स एवं झूमर मॉल की डायरेक्टर आशेर शेखर राठी, सचिव पद के लिये रचिता जाखोटिया एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये सपना पनपालिया अपनी टीम के साथ अपने पद की शपथ लेंगी. इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष सरिता मालाणी द्वारा उनके कार्यकाल में पूरे वर्ष का ब्यौरा बताया जाएगा. नई कार्यकारिणी में विद्या भैया, सुजाता गांधी, जया चांडक, मीता राठी, वर्षा चांडक, नीता मुंधडा, अंकिता पनपालिया, जागृति मुंधडा, ममता मुंधडा, अंकिता झंवर, कविता गंगन, जयश्री लोहिया, शीतल राठी का समावेश है. माहेश्वरी महिला मंडल की मार्गदर्शिका प्रभा झंवर, लता लड्ढा, सरिता मालाणी, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, रजनी राठी, शीतल बूब ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी हैं.