अमरावती

सराफा व्यापारी एसो. की नई कार्यकारिणी घोषित

अध्यक्ष भंसाली व सचिव श्रॉफ ने बनाई अपनी टीम

अमरावती/दि.30 – सराफा व्यापारी एसो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली व सचिव सीमेश श्रॉफ द्वारा नई कार्यकारिणी गठित करते हुए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई है. जिसमें गोपाल पांडे व शिवकिसन सादानी उपाध्यक्ष, मिलींद श्रॉफ कोषाध्यक्ष, अनिल गोगटे ऑडिटर, रंजन महाजन सहसचिव, मुकेश सराफ चेंबर प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है. साथ ही धर्मकाटा निरीक्षण समिती में प्रकाश अग्रवाल, विनय शर्मा व रूपराज मुंडेगांवकर, मार्गदर्शन समिती में नवरतनमल गांधी, अनिल चिमोटे, विजय कुबडे, मनोहरराव महाजन तथाण कार्यकारिणी सदस्यों में साईनाथ जव्हेरी, सुरेंद्र गांधी, राजू वर्मा, नवनीत मोहोड, किशोर चुटके, कांतीलाल सोनी, अमोल मानेकर, दुश्यंत चिमोटे का चयन किया गया. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों का सुवर्णकार एवं गलाई व्यवसायियों द्वारा अभिनंदन किया गया है.

Back to top button