अमरावती

कंज्यूमर कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित

कलंत्री बने अध्यक्ष, सचिव पद पर डॉ.मराठे नियुक्त

अमरावती / दि. १२- जिले में कार्यरत कंज्यूमर कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन महाराष्ट्र व गोवा से संलग्नित कंज्यूमर कोर्ट एडवोकेट एसो. अमरावती की नई कार्यकारिणी शुक्रवार को हुई बैठक में गठित की गई. एसोसिएशन के अमरावती अध्यक्ष के रूप में नंदकिशोर कलंत्री तथा उपाध्यक्ष पद पर एड.आनंद विचोरे एवं एड. सुषमा जोशी भट का चयन हुआ है और सचिव की जिम्मेदारी एड.डॉ.रवींद्र मराठे को सौंपी गई. तथा कोषाध्यक्ष पद पर एड. प्रद्युम्न भिरंगी की नियुक्ति की गई. कार्यकारिणी में नियुक्त किए सदस्यों में एड. संजय राठी, एड. विशाल गणोस्कर, एड. निलेश जोशी, एड. आदित्य देशमुख, एड. सुनिल मिश्रा, एड. संदीप बेले, एड. आकाश मोहता, एड. ऋषिकेश भुजाडे का समावेश है. तथा कंज्यूमर कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन अमरावती के मार्गदर्शक के रूप में जिला ग्राहक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एड.रामपाल कलंत्री, एड.जुनेजा, एड.दीपक श्रीमाली, एड. अलसपुरकर, एड. राजेंद्र पांडे, एड. बाबरेकर का चयन किया गया. इस समय नवनियुक्त अध्यक्ष एड.नंदकिशोर कलंत्री ने कंज्यूमर कोर्ट एडवोकेट एसोिएशन अमरावती के पूर्व अध्यक्ष एड.रामपाल कलंत्री, एड. राजेंद्र पांडे, एड. जुनेजा, एड. अलसपुरकर व उनके सहयोगी ने ग्राहक आयोग में अधिवक्ताओं के लिए और ग्राहकों के लिए किए कार्य की प्रशंसा की. नवनियुक्त सचिव एड. डॉ. रवींद्र उल्हास मराठे ने जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग में पूरे समय अध्यक्ष और दूसरे सदस्य की नियुक्ति संदर्भ तथा राज्य ग्राहक शिकायत निवारण आयोग परिक्रमा खंडपीठ अमरावती का काम नियमित स्वरूप में करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, ऐसा कहा. इसके लिए नवनियुक्त कार्यकारिणी निश्चित प्रयास करेंगी, यह बात कही. इस अवसर पर एड. सुषमा जोशी ने उपस्थित वकील सदस्याेंं ने दिखाए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया. इस समय एड. दीपक श्रीमाली, एड. जुनेजा, एड. राजेंद्र पांडे, एड. प्रांजल ताथोड, एड. प्रविण भुस्कडे, एड. गौरांग भाके, एड. प्रमोद चिंचोलकर, एड. अजय लुंकड समेत अन्य वकील सदस्य मौजूद थे. जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग की अध्यक्ष उंटवाले, सदस्य शुभांगी कोंडे ने नवनियुक्त कार्यकारीणी को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button