
-
कल मल्टीस्टारर सुर्यवंशम् हुई रिलीज, दर्शकों से मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.6 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी विगत दो वर्षों से टॉकीजों पर ताले ही लटके हुए थे. किंतु विगत दिनों राज्य सरकार की ओर से 50 फीसदी क्षमता के साथ टॉकीजों को खुलने की अनुमति दी गई. जिसके बाद फिल्मों का प्रदर्शन तो शुरू हुआ था, किंतु किसी बडी मल्टीस्टारर व बिग बजट की फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार किया जा रहा था और यह इंतजार गत रोज उस वक्त खत्म हुआ, जब अक्षयकुमार, अजय देवगण, रणवीरसिंह व कैटरीना कैफ अभिनीत ‘सूर्यवंशम’ फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया गया. यह फिल्म स्थानीय प्रभात टॉकीज में रिलीज हुई है. जहां पर शुक्रवार की सुबह पहले ही शो से फिल्म को दर्शकों का जबर्दस्त प्रतिसाद मिला और लोगबाग बडे परदे पर बिग बजटवाली फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित भी दिखे.
बता दें कि, गत रोज सूर्यवंशम के अलावा अन्य दो फिल्में भी रिलीज हुई है और दर्शकों ने लंबे समय बाद डॉल्बी साउंड सिस्टीम का आनंद उठाते हुए बडे परदे पर फिल्म देखने का लुत्फ उठाया. सभी टॉकीजों में सुबह से ही टिकट काउंटर पर दर्शकों का जमावडा देखा गया. हालांकि सभी टॉकीजोें में कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई से पालन करवाया गया और कुल आसन क्षमता की तुलना में मात्र 50 फीसद दर्शकों को ही टॉकीज के भीतर प्रवेश दिया गया. इसके साथ ही बिना मास्क के किसी भी टाकीज में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई थी.