नये फर्निचर ने तोडी कमर, टेबल-कुर्सी के भी भाव आसमान पर
महंगाई बढी, आम नागरिकों को फर्निचर खरीदना मुश्किल

परतवाडा /दि.18– प्रत्येक साहित्य की कीमत दिनोंदिन बढ रही है. इसमें फर्निचर भी छूटा नहीं है. नया तो छोड पुराना फर्निचर लेना भी आम नागरिकों के लिए मुश्किल हो गया है. लेकिन कुछ लोग कम मूल्य का पुराना फर्निचर लेकर अपने घर की शोभा बढा रहे है.
अमरावती में इतवारा बाजार, परतवाडा में गुरुवार को भरने वाले आठवडी बाजार से भी पुराना फर्निचर बिक्री होता दिखाई देता है. अच्छे फर्निचर का लकडा ऐसे अमरावती, मेलघाट व परतवाडा शहर की पहचान है. इस कारण यहां काम करने के लिए अन्य राज्य से अनेक अधिकारी व कामगार आते है. यहां आने के बाद कुछ लोग नया फर्निचर खरीदी करते है और कुछ घर पर ही तैयार करते है. तबादला हुआ अथवा काम छोडकर दूसरी तरफ जाने के बाद पुराना फर्निचर बेच देते है. यह फर्निचर कुछ व्यापारी कम मूल्य में लेकर उसमें दुरुस्ती कर अन्य ग्राहकों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है.
* फर्निचर बनाना मुंह का खेल नहीं
महंगाई बढने के कारण फिलहाल फर्निचर बनाना आम नागरिकों के लिए आसान बात नहीं है. लकडा, प्लायवुड, पार्टीकल वुड के भाव में भारी मात्रा में बढोत्तरी हुई है. इतना ही नहीं, बल्कि खिले और अन्य साहित्य भी महंगा हो गया है. लकडे का फर्निचर और धातु का फर्निचर बनाते आ सकता है. लेकिन दोनों के भाव बढे है. उत्पादन खर्च में बढोत्तरी होने से ग्राहकों पर आर्थिक बोज बढ रहा है.
* यहां है पुराने फर्निचर की दुकानें
अमरावती शहर के इतवारा बाजार परतवाडा शहर के गुरुवार के सप्ताहिक बाजार व अन्य भी तहसीलस्तर के साप्ताहिक बाजार के दिन यह दुकाने लगती है.
* प्लायवुड और मजदूरी के भाव बढे
वर्तमान में प्लायवुड और कारागीर के भी भाव बढ गये है. खरीदी किये साहित्य पर कारागीर प्रतिशत के मुताबिक अपनी मजदूरी लेता है. इस कारण जितना ज्यादा फर्निचर करोंगे, इतनी मजदूरी भी बढेगी.
* प्लायवुड को सॉलिड पीवीसी शिट का पर्याय
अब प्लायवुड को पीवीसी शिट का पर्याय भी उपलब्ध है. कुछ समय बाद प्लायवुड पानी अथवा अन्य किसी कारणों से खराब हो जाता है. इस कारण अधिकांश नागरिक अब प्लायवुड के पर्याय के रुप में पीवीसी शिट का पर्याय चयन करते दिखाई देते है.
* मूल्य अधिक लेकिन प्लायवुड अधिक टिकाउ
पिछले कुछ साल में प्लायवुड का फर्निचर इस्तेमाल का प्रमाण बढा है. मूल्य अधिक रहा, तो भी पसंद के मुताबिक फर्निचर तैयार किया जा सकता है. अधिक टिकाउ रहने से अधिकांश लोग प्लायवुड को ही पसंद करते है.
* पुराने फर्निचर की बिक्री जोरों पर
नया फर्निचर लेना मुश्किल रहने से अधिकांश लोग पुराना फर्निचर लेते है. इस कारण पुराने फर्निचर की बिक्री जोरों पर है.