अच्छी खबर
अमरावती -/दि.26 त्यौहारों के मूहाने पर प्रदेश की शिंदे-भाजपा सरकार ने अमरावती संभाग को सौगात का ऐलान किया है. प्रदेश में 12 नये शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय अगले 2 वर्षों मेें आरंभ होने जा रहे है. जिसमें संभाग के अमरावती, वाशिम और बुलढाणा तीनों जिलों का समावेश है. तीनों ही स्थानों पर अब तक निजी वैद्यकीय महाविद्यालय थे. शासकीय महाविद्यालय नहीं था. देखा जाये तो वर्धा, भंडारा के साथ विदर्भ में 6 नये शासकीय मेडिकल कॉलेज होगे.
बढेगी एमबीबीएस की 1200 सीटें
आरंभ में प्रत्येक नये सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रवेश क्षमता 100 रहेगी. जिससे एमबीबीएस की 1200 सीटें बढ जाएगी. अगले 2 वर्षों में यह कॉलेज कार्यरत हो जाने का दावा मंत्री गिरीष महाजन ने वक्तव्य में किया है. अभी प्रदेश में 22 शासकीय मेडिकल कॉलेज है जिसकी क्षमता 4 हजार एमबीबीएस सीट है.
शासकीय सूत्रों ने दावा किया कि, नये वैद्यकीय महाविद्यालय से जुडे अस्पताल में 430 बिस्तरों की सुविधा होगी. जिससे 5160 बेड बढ जाएगे. फलस्वरुप मरिजों को लाभ होगा. जिलास्तर पर मेडिकल सुविधा रहने से मरीजों को अन्यत्र नहीं जाना पडेगा.
नये मेडिकल कॉलेज और बेड
अमरावती 100 430
वाशिम 100 430
बुलढाणा 100 430
भंडारा 100 430
गडचिरोली 100 430
वर्धा 100 430
हिंगोली 100 430
जालना 100 430
नगर 100 430
अंबरनाथ 100 430
पालघर 100 430
मुंबई 100 430
डॉक्टरों की संख्या बढेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से प्रदेश के प्रत्येक जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल आरंभ करने का प्रयास है. उसी लिहाज से पहले चरण में 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज नियोजित समय में शुरु करने जा रहे है. इससे निश्चित ही चिकित्सकों की संख्या में बढोत्तरी होगी. मरीजों को वैद्यकीय सेवा मिलेगी. मेडिकल कॉलेज शुरु होने से संबंधित जिले के विकास में मदद होगी.