अमरावती/दि.26– शहर की 100 वर्ष पूर्ण कर चुकी कदाचित एकमात्र स्कूल न्यू हाईस्कूल मेन का शताब्दी महोत्सव समापन आगामी शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा. इस समय केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी संस्था के सचिव निनाद सोमन ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. संस्थाध्यक्ष डॉ. श्रीमती माया शिरालकर सहित पदाधिकारी और शाला के मुख्याध्यापक भी इस समय उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि, लोकमान्य बाल गंगाधर टिलक की प्रेरणा से दादासाहब खापर्डे ने नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल की स्थापना की थी. मंडल व्दारा संचालित जोग चौक स्थित न्यू हाईस्कूल मेन के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डॉ. माया शिरालकर करेंगी. जबकि प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व विद्यार्थी और राज्य के मंत्री रह चुके प्रवीण पोटे पाटील, बडनेरा के विधायक रवि राणा, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया, पूर्व विद्यार्थी एड. जुगलकिशोर गिलडा, नागपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ विधिज्ञ आनंद परचुरे, उपस्थित रहेंगे. ऐसे ही शाला के पूर्व विद्यार्थी और आज एफआईसीसीआई के अध्यक्ष श्याम बंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष कस्बेकर, पूर्व एचएम किशोर देशमुख, पूर्व अध्यापक उमाकांत मालेगांवकर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. संस्था के सचिव निनाद सोमण, मुख्याध्यापक अनंत निंबोले, संयोजक वर्षा यादव, उपेन्द्र बपोरिकर और अतुल बीजगरे ने समारोह में उपस्थिती का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि न्यू हाईस्कूल शाला को उसके पूर्व विद्यार्थियों से समय-समय पर सहायता व मार्गदर्शन मिलता रहा है. जिसकी बदौलत शाला में आधुनिक सुविधाएं जैसे डिजिटल क्लास रुम, मिनी साईंस लैब, सोलर एनर्जी प्रकल्प और आधुनिक संगणक लैब, दादासाहेब रंगमंच का निर्माण हुआ है. हजारों विद्यार्थी यहां शिक्षारत हैं. नूतन कन्या शाला की मुख्याध्यापक जयश्री पांडे, संस्था की सहसचिव ममता पांडे, संयोजक वल्लरी ठिपसे, उमेश पिंपलकर और विवेक जोशी ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.
* ग्रंथालय का उद्घाटन 29 को
शाला में रविवार 29 दिसंबर को ग्रंथालय, जीवशास्त्र प्रयोगशाला, डिजीटल क्लास रुम का उद्घाटन किया जाएगा. इस समय विधायक सुलभा खोडके, उपाध्यक्ष पंडित किशोर नवसालकर, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी पांगारकर, पूर्व अध्यापक विवेक कांत, श्रीमती निर्मला सोमन और अन्य की उपस्थिति रहेगी.