अमरावती

नांगिया कार्स में नई एमजी जेडएस ईवी उपलब्ध

२७ से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, बुकिंग प्रारंभ

अमरावती/दि.२०- एमजी मोटर इंडिया ने अपने नये एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव वैरिएंट के बिल्कुल नये इंटीरियल कलर को पेश करने की घोषणा की है. यह कार ड्युअल टोन आइकॉनिक आइवरी इंटीरियर्स में उपलब्ध होगी. कंपनी ने घोषणा की है कि, नांगिया कार्स में एमजी जेडएस ईवी एक्साइट के लिए बुकिंग चालू हो चुकी है. एमजी जेडएस ईवी एक्साइट की कीमत २३.३८ लाख एवं एक्सक्ल्यूजिव की कीमत २७.२९ लाख है. एमजी जेडएस ईवी एक्साइट ग्राहकों के लिये २७ से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक यातायात के दमदार अनुभव की पेशकश करती है. इसमें वैश्विक आधार पर प्रमाणित गुणवत्ता एएसआयएल-डी, आयपी ६९ के वाली सेगमेंट में सबसे बडी ५०.३ केडब्ल्यूएच बैटरी है. १७६ पीएस की पावर के साथ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली यह नई बैटरी एक बार चार्ज होने पर ४६१ किलोमीटर की प्रमाणित रेंज देती है. इस कार में सेगमेंट का सबसे बडा २५.७ सेंटीमीटर एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और सेगमेंट में पहले कई फीचर्स हैं, जैसे ३६० डिग्री का ऑल राउंड व्यू कैमरा और एक डिजिटल चाबी. एमजी जेडएस ईवी एक्साइट में ज्यादा सुरक्षा के लिए हिल डेसेंट कंट्रोल (एचडीसी) और सेगमेंट में सबसे बढिया १७.७८ सेंटीमीटर की एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्लस्टर है. ड्राइव को ज्यादा सुगम बनाने के लिये बेस वेरिएंट में पार्किंग बुकिंग के लिए पार्क+ नेटिव ऐप और लाइव ट्रैफिक, लाइव वेदर तथा एक्यूएनआई के साथ मैप माय इंडिया ऑनलाइन नैविगेशन सिस्टम और नजदीकी रेस्टोरेन्ट्स और होटलों का पता लगाने के लिये इंटीग्रेटेड डिस्कीवर ऐप है. इसके सिस्टम में फर्मवेयर ओवर द एयर (एफओटीए) अपडेट की क्षमता भी है. अधिक जानकारी के लिए एमजी अमरावती (नांगिया कार्स), बडनेरा रोड डीमार्ट के सामने, गुरूछाया कालोनी, गोपाल नगर अमरावती में फोन – ०८९५६९७७१०२ पर संपर्क कर
सकते है.

Related Articles

Back to top button