अमरावतीविदर्भ

जिले की 3 हजार अंगणवाडी सेविकाओं को नये मोबाइल वितरीत

जिलाधीश सौरभ कटियार ने ऑनलाइन काम सुलभ होने की जताई उम्मीद

अमरावती/दि.12– जिले के 3 हजार अंगणवाडी केंद्रों में कार्यरत सभी अंगणवाडी सेविकाओं और उन पर पर्यवेक्षण करने वाले पर्यवेक्षिकाओं को नये मोबाइल का वितरण जिलाधीश सौरभ कटियार व जिप सीईओ संगीता मोहोपात्रा की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, सभी अंगणवाडी सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं ने अब नया मोबाइल मिल जाने के चलते पोषण ट्रैकर में बेहतरीन तरीके से काम करना चाहिए. साथ ही जिलाधीश ने यह उम्मीद भी जतायी कि, अब अंगणवाडियों में ऑनलाइन कामकाज बेहतर तरीके से होगा.
इस अवसर पर जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके सहित महिला व बालविकास विभाग के विलास दुर्गे, वीरेंद्र गलफट, प्रतिभा माहुलकर, चित्रा वानखेडे, योगेश वानखेडे, शिवानंद वासनकर, विजय काले के साथ ही कई अंगणवाडी सेविकाएं व पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button