अमरावतीविदर्भ

अजय दलाल हत्या के मामले में आया नया मोड

(murder) और गिरफ्तार तीन आरोपियों में पार्षद भी शामिल

  • १५ में से अब तक १३ आरोपी पकडे गए

  • तिवसा के आंबेडकर चौक परिसर की घडना

प्रतिनिधि/ दि.१९ तिवसा – यहां के आंबेडकर चौक परिसर निवासी अजय दलाल की दिनदहाडे घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक १० आरोपियों को गिरफ्तार किया था, मगर कल तिवसा के और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक पार्षद का भी समावेश है. इससे इस हत्याकांड में नया ही मोड आ गया है. अब गिरफ्तार किये गए आरोपियों की संख्या १५ में से १३ हो चुकी है. तीनों आरोपियों को कल २० अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत ने दिये है. बीते सोमवार की रात तिवसा पुलिस ने तिवसा नगर पंचायत के शिवसेना के पार्षद किशोर सातपुते समेत सागर वाघमारे व राज बावणे इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गए १३ आरोपियों में से तीन आरोपी नाबालिग होने के कारण उन तीनों आरोपियों को बाल सुधारगृृह रवाना किया गया है, बकाया ७ आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जिला मध्यवर्ती कारागृह में रवाना किया गया. कल गिरफ्तार किये गए तीन आरोपियों से फिलहाल कडी पूछताछ जारी है. बता दे कि अवैध तरीके से चल रहे अवैध शराब व्यवसाय के रुपए वसूली को लेकर विवाद हुआ था. अजय दलाल ने आरोपियों के साथ बुरा व्यवहार किया, जिसके चलते १५ आरोपियों ने दिनदहाडे घर में घुसकर अजय दलाल की हत्या कर डाली. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग चरणों में १० आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मगर अब तिवसा के ही शिवसेना के पार्षद समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने से शहर में खलबली मच गई है और अजय दलाल की इस हत्या के मामले में नया मोड आया है. पुलिस फिलहाल तहकीकात करते हुए अजय दलाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जूटी हुई है.

तिवसा के तीन आरोपियों से कडी पूछताछ

अजय दलाल की हत्या के मामले में पहले गिरफ्तार किये गए १० आरोपियों में से ३ नाबालिग आरोपियों को बालसुधारगृह रवाना किया गया है और ७ आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया. इस दौरान बकाया ५ आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इस बीच मिली गुप्त सूचना और तहकीकात के आधार पर हमने शिवसेना के पार्षद समेत और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल तहकीकात जारी है, इस हत्याकांड में और नई गुत्थियां सुलझने की उम्मीद है. बकाया फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

– रिता उईके, थानेदार तिवसा

Related Articles

Back to top button