अमरावती

केवल आठ दिन में लगाई नई मोटर

धारणी के 5 प्रभागों में पानी की समस्या हुई हल

* समाजसेवक सूरज मालवीय के प्रयास हुए सफल
धारणी/दि.23 – धारणी के प्रभाग क्रमांक 9 में पानी वितरण केंद्र स्थापित हैं. परंतु यहां की तीन में एक मोटर फिर से जल गई, जिसके कारण यहां से पानी वितरित होने वाले 5 प्रभागोें के नागरिकों को 8 दिन के आड में पानी मिलता था. भारी जल किल्लत की समस्या को देखते हुए समाजसेवक सूरज मालवीय ने नपं के सीईओ के पास लगातार प्रयास किए. जो मोटर लगाने की प्रक्रिया को काफी लंबा समय लगता था, उनके प्रयास से केवल 8 दिन में 1 लाख 50 हजार रुपए की मोटर लगाई गई. जिससे केवल एक दिन के आड लोगों को पानी उपलब्ध होने के कारण प्रभागवासियों ने राहत की सांस लेते हुए समाजसेवक मालवीय, अधिकारी व कर्मचारियों का आभार माना.
बता दें कि, धारणी के प्रभाग क्रमांक 9 के जलवितरण केंद्र से प्रभाग क्रमांक 8,9,14,15,16 को जल वितरित किया जाता है. इस जलवितरण केंद्र में 3 मोटर लगाई गई है, उसमें से एक मोटर खराब हो गई थी, इससे पहले भी सूरज मालवीय ने प्रयास कर मोटर रातोरात ठीक करवायी थी. परंतु कुछ दिन चलने के बाद ही वह मोटर जल गई, जिससे पांचों प्रभागवासियों को फिर से जल किल्लत का सामना करना पडा. आठ दिन बाद पानी मिलने के कारण वहां के लोग त्राही-त्राही करने लगे. प्रशासन अगर मोटर की व्यवस्था भी करता है, तो इसके लिए महीनो का समय लग जाता है तब तक काफी देर हो जाती. इस बात को देखते हुए सूरज मालवीय ने यहां के सीईओ से संपर्क साधा. सीईओ पहले जलवितरण अधिकारी रह चुके है उन्हें इस बात की भलीभांती जानकारी है. सूरज मालवीय की मांग को देखते हुए उन्होंने केवल 8 दिनो के भीतर ही मोटर केबल व अन्य सामग्री जैसे 1 लाख 5 हजार रुपए की सामग्री उपलब्ध करवायी. मोटर लगाने के बाद पांचो प्रभागवासियों ने पानी उपलब्ध होने के कारण राहत की सांस लेते हुए धन्यवाद अदा किया.

Related Articles

Back to top button