अमरावती

नया राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन रोजगाराभिमुख कौशल्य विकसित करने वाला ः डॉ. वैशाली गुडधे

विद्यापीठ के ज्ञानस्त्रोत केंद्र में जनजागृति कार्यक्रम

अमरावती/दि.3- नया राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन 2020 यह रोजगाराभिमुख कौशल्य विकसित करने वाला नियोजन है. इस राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन के अनुसार सभी प्रकार की शिक्षा यह क्रेडीट बेस्ड, आऊटकम बेस्ड है. इंटर्नशिप, अप्रेंटस्शीप, क्षेत्र भेंट के माध्यम से विद्यार्थियों में अधिकाधिक रोजगाराभिमुख कौशल्य निर्माण करने पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे विचार डॉ. वैशाली गुडधे ने व्यक्त किए. संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के ज्ञानस्त्रोत केंद्र, ग्रंथालय, सूचनाशास्त्र विभाग एवं वुमेन्स स्टडीज सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजनज 2020 विषय पर ज्ञानस्त्रोत केंद्र के सभागृह में जनजागृति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय वे बोल रही थी.
इस समय डॉ. वैशाली गुडधे ने राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन के अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि 2023-24 से नया राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन सभी विद्यापीठ एवं महाविद्यालयों में लागू हो रहा है. विद्यार्थियों द्वारा हासिल किए गए क्रेडीट वे जीवन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसी अनेक बातें इन नये राष्ट्रीय शैक्षणिक नियोजन में समाविष्ट की गई है. प्रास्ताविक, संचालन व आभार प्रदर्शन ज्ञानस्त्रोत केंद्र के सहायक ग्रंथपाल डॉ. विशाल बापते ने किया. कार्यक्रम में वुमेन्स स्टडीज सेंटर, ग्रंथालय व सूचना शास्त्र विभाग के विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button