अमरावती

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए नया अवसर, समयसारिणी घोषित

जिले में दसवीं के 1384 तो बारहवीं के 1317 विद्यार्थी असफल

अमरावती/दि.24- दसवीं- बारहवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का वर्ष बेकार न जाये, इसके लिए महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा ली जाने वाली पूरक परीक्षा की तारीख घोषित की गई है. परीक्षा के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसके चलते अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को निराश न होते हुए पुनः परीक्षा की तैयारी करने की सलाह शिक्षण तज्ञों ने दी है.
अनुत्तीर्ण विद्यार्थी अक्तूबर या मार्च मेें ऐसे वर्ष में दो बार परीक्षा दे सकते थे. इस कारण विद्यार्थियों का साल बर्बाद होता था. इसलिए अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए जुलाई महीने में ही पूरक परीक्षा ली जाने लगी. जिसके चलते इस पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को उसी वर्ष में ग्यारहवीं के लिए प्रवेश लेना संभव हुआ है. पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए 11 वीं प्रवेश हेतु जगह आरक्षित रखी जा रही है.

बारहवीं की पूरक परीक्षा 21 जुलाई सेे
बारहवीं की पूरक परीक्षा 21 जुलाई से 12 अगस्त तक ली जाएगी. प्रात्यक्षिक, श्रेणी, मौखिक अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा 20 जुलाई से 8 अगस्त तक होगी.
दसवीं की 27 जुलाई से
दसवीं की पूरक परीक्षा 27 जुलाई से 12 अगस्त तक ली जाएगी. दसवीं की प्रात्यक्षिक, श्रेणी, मौखिक अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा 26 जुलाई से 8 अगस्त तक लेने हेतु समयसारिणी घोषित की गई है.

अंक पड़ताल करने अवसर
ऑनलाइन रिजल्ट के बाद दसवीं के विद्यार्थियों को अंक पड़ताल, उत्तर पत्रिका की झेरॉक्स, पुनर्मुल्यांकन के लिए 29 जन तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

Back to top button