जल्द ही लगेंगे वलगांव रोड पर नए पथदीप

यासीर भारती के प्रयास सफल

अमरावती/दि.22 -वलगांव रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से पाकिजा कॉलोनी परफेक्ट धर्मकाटा मुगल फंक्शन हॉल तक जल्द ही नए पथदीप हैमस लगाए जाएंगे. जिसको लेकर आज प्रस्ताव मंजूर किया गया. जिसमें आज एएमसी अधिकारी अराशद जावेद (सहायक इंजी. एएमसी जोन नं. 5), अहफाज अहमद (इलेक्ट्रिशिनीय जोन क्रं. 5), पंकज वाघ (इलेक्ट्रिशिनीय जोन क्रं. 5) ने रोड का सर्वे किया और स्टिमेंट बनाया. जल्द ही परिसर में पथदीप लगाए जाएंगे.
इस परिसर में हैमस पथदीप लगाए जाने के लिए समाजसेवी तथा शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यासीर भारतीय ने मनपा आयुक्त को पत्र सौंपा था. जिसकी दखल लेकर आज सर्वे कर प्रस्ताव मंजूर किया गया. समाजसेवी तथा शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष यासीर भारती ने परिसवासियों की ओर से मनपा आयुक्त का आभार व्यक्त किया.

Back to top button