अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री लोहाणा महिला मंडल अमरावती कि नव अध्यक्ष की हुई नियुक्ति

संस्था की आम सभा में हुआ निर्णय

अमरावती /दि.8– श्री लोहाणा महिला मंडल कि नयी अध्यक्षा नियुक्त करने हेतु श्री लोहाणा महिला मंडल कि सर्व साधारण सभा हाल मे ही संपन्न हुई जिसमे उपस्थित मंडल के पदाधिकारी, सदस्य, श्री लोहाणा महाजन के अध्यक्ष अरुणभाई आडतीया एवं महाजन के पदाधिकारी, श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग कि अध्यक्षा सौ. शीलाबेन पोपट, अमरावती रिजनल के अध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट एवं आमंत्रित मेहमान उपस्थित थे. सभा मे उपस्थित सभी की सम्मती से मंडल कि वर्तमान अध्यक्षा सौ. राधा राजा को निवृत्त कर सौ. सरला विनोद तन्ना को श्री लोहाणा महिला मंडल की नवअध्यक्षा के रुप में नियुक्त किया गया. उपस्थित महाजन अध्यक्ष अरुणभाई आडतीया एवं पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सरलाबेन तन्ना का स्वागत किया. श्री लोहाणा महापरिषद विदर्भ महिला विभाग की अध्यक्षा शीलाबेन पोपट एवं महापरिषद के अमरावती रिजनल के अध्यक्ष चंद्रकांतभाई पोपट द्वारा सरलाबेन तन्ना का स्वागत किया गया व आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दि गई. श्री जलाराम सत्संग भजन महिला कि अध्यक्षा रश्मीबेन रायचुरा ने भी महिला मंडल कि और से शुमकामनाएं दी. आगे पंधरा से बीस दिन में नवनियुक्त अध्यक्षा सरलाबेन अपनी कार्यकारणी का गठन करेंगी.

Back to top button