अमरावतीमहाराष्ट्र

टेंभुरखेडा में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी

विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयासों को मिली सफलता

वरूड/ दि.19– नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी मिलने की जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार ने दी. टेंभुरखेडा पंचका्रेशी के गव्हाणकुंड, भेमडी लहान, भेमडी मोठी, झटामझीरी, पिंपलखेंडा, तिवसाघाट इन गांवों सहित अन्य बस्तियों में इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का लाभ होगा, ऐसा प्रतिपादन विधायक देवेंद्र भुयार ने किया. वरूड तहसील में ग्रामीण क्षेत्र में मध्यवर्ती व पार्श्वभूमि टेंभुरखेडा में नये से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मंजूरी देकर परिसर के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कर देने की मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने शासन से की थी.
वरूड तहसील में टेंभुरखेडा गव्हाणकुंड, भेमडी लहान,भेमडी मोठी, झटामझीरी, पिंपलशेंडा, तिवसाघाट आदि गांव के लोगों को टीकाकरण करने के लिए व गर्भवती महिलाओं को पंजीयन व उपचार करने के लिए मलकापुर में जाना पडता था. परंतु टेंभुरखेडा गांव के नागरिकों ने विधानसभा चुनाव के मौके पर यह बात देवेंद्र भुयार के ध्यान में लायी थी. इस संबंध में देवेंद्र भुयार शासन से इस मांग के लिए प्रयास कर नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने के लिए 35 हजार जनसंख्या होना आवश्यक है. यह बात नियमबाह्य है. यह ध्यान में आने के बाद विधायक देवेंद्र भुयार ने हार न मानकर 4 साल तक निरंतर प्रयास कर शासन की ओर से टेंभूरखेडा में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेष बात के रूप में मान्यता प्राप्त की. तब विधायक देवेंद्र भुयार ने 2019 के विधानसभा चुनाव में टेंभुरखेडा पंचक्रोशी के गव्हाणकुंड, भेमडी लहान, भेमडी मोठी, झटामझीरी, पिंपलशेंडा, तिवसाघाट इन गांवों सहित अन्य बस्तियों के गांवों को नागरिकों को दिए गये आश्वासन का विधायक देवेंद्र भुयार ने पालन किया. इस कारण पूरे गांव के नागरिकों ने विधायक देवेंद्र भुयार का आभार माना.

 

Related Articles

Back to top button