अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा के 17 गांवों में खुलेंगी नई राशन दुकानें

इच्छूकों से मंगाये गये आवेदन

अमरावती/दि.13- आदिवासी बहुल मेलघाट की चिखलदरा तहसील अंतर्गत 17 गांवों में सस्ते सरकारी अनाज की नई राशन दुकाने मंजूर की गई है. जिसके लिए आगामी 18 जनवरी तक इच्छुकों से आवेदन करने का आवाहन जिला आपूर्ति अधिकारी डी. के. वानखडे द्वारा किया गया है. बता दें कि, इससे पहले भी इसे लेकर जाहीरनामा प्रकाशित किया गया था. किंतु परिपूर्ण आवेदन नहीं आने के चलते दुबारा आवेदन की प्रक्रिया चलाई जा रही है. जिसकी अंतिम तिथी 18 जनवरी तय की गई है.
इस संदर्भ मेें जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चिखलदरा तहसील की चौरामल, भुतरूम, कुही, भांडूम, पांढरा खडक, रामटेक, कुलंगणा बु., मोझरी, चिचाटी, बागलिंगा, सुनिता, कलीता, खुटीजा, बाखेवाडा, मेमना, टेटू व लवादा इन 17 गांवों में नई राशन दुकाने शुरू करने का नियोजन किया गया है. यह सभी राशन दुकाने ग्राम पंचायत पंजीकृत, स्वयंसहायता बचत गुट, पंजीकृत सहकारी संस्था तथा पंजीकृत सार्वजनिक संस्था या न्यास को प्राधान्यक्रम के अनुसार वितरित की जायेगी. साथ ही राशन दुकान मंजुर होने के बाद इन दुकानों का व्यवस्थापन महिलाओं द्वारा व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक तौर पर करना आवश्यक रहेगा.

Back to top button