प्रतिनिधि/दि.२८
अमरावती-विदर्भ क्षेत्र के लिए सोमवार २७ जुलाई का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी भारी रहा. सोमवार को एक ही दिन में ५२५ नये मरीज पाये गये. जिसमें सर्वाधिक २७४ मरीज अकेले नागपुर में सामने आये. वहीं सोमवार को विदर्भ में कोरोना के १६ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिसके चलते अब विदर्भ में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों की संख्या ३३१ पर जा पहुंची है. वहीं अब तक विदर्भ के दोनों संभागों में कोरोना के कुल १२ हजार ५६३ मरीज पाये जा चुके है. वहीं सोमवार को विदर्भ में १६ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिसमें सर्वाधिक १० मौतें नागपुर में हुई है. जिसके चलते नागपुर में अब कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का आंकडा बढकर ९३ पर जा पहुंचा है. वहीं नागपुर में अबतक कुल ४ हजार ३३६ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. सोमवार को नागपुर के बाद सर्वाधिक ६८ कोरोना संक्रमित मरीज अकोला जिले में पाये गये. जहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ८१२ हो गयी है. वहीं बुलडाणा जिले में सोमवार को कोरोना के ६१ नये मरीज पाये गये. जिसके चलते यहां पर कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर १ हजार ६० पर जा पहुंचा है. वहीं सोमवार को बुलडाणा में दो मरीजों की मौत हुई है.
उधर अकोला जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर २४३८ पर जा पहुंचा है और सोमवार को अकोला में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के चलते कोरोना की वजह से होनेवाली मौतों का आंकडा बढकर १०२ हो गया है. इसके अलावा सोमवार को वर्धा जिले में १२ नये संक्रमित पाये गये. जिसके चलते यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या १८१ हो गयी है. वहीं गडचिरोली जिले में ७ नये कोरोना संक्रमित पाये गये है. जहां पर अब कुल संक्रमितों की संख्या ५१८ पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही चंद्रपुर जिले में सोमवार को ३३ नये मरीज पाये गये, जहां कुल संक्रमितों का आंकडा बढकर ४२८ पर जा पहुंचा है. इसके अलावा भंडारा जिले में ४ नये संक्रमित पाये गये. जहां अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २३४ पर जा पहुंची है. वहीं अमरावती जिले में सोमवार को ४२ नये कोरोना संक्रमित पाये गये. जिससे अमरावती में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या १७७१ हो गयी है. इसके अलावा अमरावती में रविवार व सोमवार को ४८ घंटों के दौरान कोविड अस्पतालों में तीन लोगों की मौत हुई. जिसके चलते अमरावती में कोरोना की वजह से होनेवाली मौतों का आंकडा बढकर ५३ पर जा पहुंचा है.