अमरावतीमहाराष्ट्र

नया चावल आया बाजार में

अच्छे चावल की बढी मांग

अमरावती/ दि. 19– जिले में बडी मात्रा में नये चावल की आवक बढी है. उसी प्रकार विवाह समारोह की शुरूआत होने से ग्राहकों की ओर से अलग-अलग प्रकार के चावल की मांग बढ रही है. बाजार में फिलहाल 40 रूपए से 150 रूपए किलो तक के चावल की वैरायटी उपलब्ध है. फूटकर बाजार में चावल का सीजन स्टॉक खत्म होने से नये चावल की आवक शुरू है. कुछ प्रदेश में इस साल चावल का उत्पादन घटा है. इस बार के सीजन में चावल के भाव और कम होने की संभावना है.
जिले में नये चावल की बडे प्रमाण में बिक्री होती है. व्यापारी दो तीन माह में चावल का स्टॉक बढाकर रखते हैं. जय श्रीराम, बासमती, चिन्नोर, लोकल चावल को ग्राहक पसंद कर रहे हैं.

* नये चावल बाजार में
बाजार में फिलहाल उच्च प्रकार के बासमती और जयश्रीराम चावल की आवक बढी है. चावल का सीजन होने से व्यापारी चावल की मांग अधिक कर रहे हैं. नये चावल को अच्छा भाव मिला है.

* भाव और कम होंगे की बढेंगे
शुरूआत में चावल की आवक बढ जाने से भाव कम होते है. किंतु विवाह के समय मांग बढ जाने से भाव और बढने की संभावना है.
चावल के भाव क्या ?
चावल                 प्रति किलो
जयश्री राम            55-60
बासमती              130-140
चिन्नोर                  70-75
छत्रपति                50-55
* व्यापारी कह रहे है
चावल की मांग बढ रही है. फिलहाल भाव कम होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती. नया चावल मंगवाया है.
– रवि कुकरेजा, व्यापारी
ग्राहकों की ओर से अच्छे प्रकार के चावल की मांग है. फिलहाल नया चावल बाजार में आया है. उसे ग्राहक पसंद कर रहे है.
-रामदास पाटिल, व्यापारी

Related Articles

Back to top button