अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नया चावल बाजार में, किंतु नहीं घटे दाम

जय श्री राम अब 55 रूपए किलो

अमरावती/ दि. 15- नये मौसम की शुरूआत के साथ नये चावल बाजार में आना आरंभ हो गया है. फिर भी भाव कम नहीं हो रहे. इसके पीछे बाजार सूत्र बता रहे हैं कि बारिश कम होने से पैदावार कम हुई है. इसलिए चावल के दाम कम नहीं हो रहे हैं. सभी प्रकार के चावल के रेट 15 से 20 प्रतिशत बडे हुए है. इस बार जय श्री राम चावल 52 से 56 रूपए किलो तक पहुंचा है. पिछले वर्ष इसके रेट 40 से 44 रूपए किलो थे. विशेष है कि हर वर्ष जनवरी, फरवरी में चावल के नये सीजन की शुरूआत होने के बाद मार्च में रेट कम होते आए हैं. इस बार ऐसा नहीं हुआ है.

नए चावल के मौसम में जनवरी माह में शुरूआत हुई बारिश की वजह से चावल का नुकसान होने से भाव पिछले वर्ष की तुलना में 15 से 20 फीसदी से बढ गये है. जनवरी की तुलना में अभी चावल के भाव 3 से 4 रूपए वृध्दि दर्ज की गई है. इस बार ग्राहकों को नए चावल के लिए ज्यादा पैसे देने पड रहे है. इसके बाद भी ग्राहकों की खरीदारी बढी है. आगे भाव कम होने की कोई संभावना नहीं है.
– महेश पांडे, थोक अनाज व्यापारी
* क्या भाव और कम होंगे ?
पिछले वर्ष की तुलना में चावल के भाव 15 से 20 फीसदी बढ गये है. जनवरी और फरवरी की तुलना में भाव 3 से 4 रूपए प्रति किलो ज्यादा हैं. इस बार मूसलाधार वर्षा से फसल प्रभावित हुई और उत्पादन कम हो गया. इस बार चावल के भाव कम होने की संभावना नहीं हैं.

चावल के क्या है भाव
किस्म            पहले       ताजा
जय श्रीराम       40-42    52-55
बारीक कोलाम  44-45    60-64
चिन्नौर           45-46    64-67
बीपीटी             30-34    46- 50
जय प्रकाश        58-60   75-78

 

Related Articles

Back to top button