दुपहिया वाहनों के नंबर की नई सीरिज शुरू
आरटीओं ने मनपसंद नंबर के इच्छुकों से मंगाए आवेदन
अमरावती/ दि. 14–दुपहिया वाहनों के नंबर की नई सीरिज शुरू की जा रही है. जिसमें इस सीरिज से अपने मनपसंद नंबर लेने के लिए आरटीओ अमरावती ने इच्छुकों से आवेदन मंगाये हैं. मन पसंद नंबर के इच्छुक 15 जनवरी की सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक अपनी पसंद के नंबर के लिए निश्चित किए गये शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट सहित अपना आवेदन परिवहन कार्यालय कैम्प रोड यहां खिडकी नंबर 25 पर जमा करवा सकते हैं.
आरटीओं ने कहा है कि आवेदन के साथ जिस व्यक्ति के नाम पर वाहन है. उस व्यक्ति के नाम व पते के सबूत और पैनकार्ड जोडना आवश्यक है. इसके साथ ही उस व्यक्ति का आधार कार्ड से अटैच मोबाइल नंबर का उल्लेख करना भी अनिवार्य है. मन पसंद के नंबर के लिए डिमांड ड्राफ अमरावती कैम्प बैच ट्रेजरी बैच कोड नंबर 003866 को देयक होना चाहिए.
एक मनपसंद नंबर के लिए एक ही आवेदन अगर आया है और एक ही नंबर के लिए दो अथवा दो से अधिक आवेदन आए तो पसंद के नंबर की सूची 15 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे कार्यालय के मोड पर प्रदर्शित की जायेगी. एक नंबर के लिए अगर दो अथवा 2 से अधिक आवेदन आए तो सूची में पसंद के नंबर के लिए जिसने आवेदन किया है. ऐसे आवेदनकर्ताओं को 16 जनवरी की दोपहर 1.30 बजे तक उस नंबर के शुल्क के डिमांड ड्राफ के अतिरिक्त ज्यादा रकम का डिमांड ड्राफ्ट बंद लिफाफे में सीलबंद कर खिडकी नं. 25 पर जमा करना होगा.
एक ही पसंद के नंबर के लिए 2 से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर ज्यादा रकम का डिमांड ड्राफ्ट जमा करनेवाले आवेदकों को 16 जनवरी की दोपहर 3 बजे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय में नीलामी के लिए उपस्थित रहना होगा. नीलामी के लिए उपस्थित रहनेवाले आवेदक अथवा उसके प्रतिनिधि को पहचान पत्र व अधिकार पत्र के साथ उपस्थित रहना होगा. कार्यालय में पेश किए गये ज्यादा रकम के डिमांड ड्राफ्ट आवेदकों के सामने ही खोले जायेंगे. जिस आवेदक ने अधिक रकम का ड्राफ्ट दिया होगा. उसे मन पसंद का नंबर दे दिया जायेगा और कम रकम का ड्राफ्ट संबंधित आवेदक को वापस दिया जायेगा. इस प्रकार उल्लेखित तय समय पर आवेदन के नहीं पहुंचने की स्थिति में उस आवेदक पर विचार नहीं किया जायेगा. परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पसंद के नंबंर के लिए किसी भी आवेदक को कॉल अथवा एसएमएस नहीं किया जायेगा.