धामणगांव उपज मंडी में नया सोयाबीन प्रति क्विंटल 5051 रुपए
सभापति कविता गावंडे के हाथों खरीदी का शुभारंभ
धामणगांव रेलवे/दि. 21 – स्थानीय कृषि उपज मंडी में नए सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ सभापति कविता गावंडे के हाथों शुक्रवार 20 सितंबर को किया गया. इस अवसर पर सोयाबीन को 5 हजार 51 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिला.
बाजार समिति के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज बाजार परिसर में नए सीजन के सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ बाजार समिति की सभापति कविता गावंडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर तहसील के गव्हाफरकाडे के किसान रवींद्र बकाराम राघोर्ते का सोयाबीन आडतिया महेश गंगन की आडत में खरीददार मे. जय मां ट्रेडर्स की खरीदी में 5051 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा गया, उसी प्रकार पवन लाहोटी की आडत में किसान प्रवीण रंगराव धोटे, अंजनवती का सोयाबीन खरीदा गया. इस प्रकार दोनों किसान बंधुओं का सभापति कविता गावंडे के हाथों शाल व श्रीफल भेंट करके सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बाजार समिति के संचालव रवि भूतडा, दिनेश जगताप, देवराव बमनोटे, मुकुंद माहोरे, राधेश्याम चांडक, प्रमोद रोंघे, गिरीष भूतडा, संगीता गाडे, जिला बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, खरीददार संजय अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुचेरिया, सचिन गंगन, मनीष भट्टड, प्रेमकुमार टावरी, शंकर गांधी, लंकुश दुर्गेकार, मनीष केला, आडतिया, महेश गंगन, कैलाश राठी, पवन लाहोटी, गोवर्धन लाहोटी, मधुर राठी, देवराव कापसे, संतोष लाहोटी, प्रदीप राठी, मंगेश ठाकरे, प्रवीण पनपालिया, सचिन राठी, रमेश ठाकरे, अशोक काकरिया, कमल झंवर, आनंद काकरिया, प्रमोद मुंधडा, समिति के सचिव, प्रवीण वानखडे, यार्ड प्रमुख, संजय तुपसुंदरे, राजू तायडे, भूषण जुमडे, नितिन मांडवगने, दिनेश गोमासे, दिलीप पाटिल, कविश मेटे, नाना गाडेकर, रामेश्वर वानखडे सहित बडी संख्या में किसान बंधु, आडतिया, व्यापारी, हमाल, मापारी बंधु उपस्थित थे.