अमरावतीमहाराष्ट्र

नया अमरावती से कोकण मार्ग पर 6 से स्पेशल ट्रेन

अमरावती /दि. 24– शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर अकोली गांव के निकट नरखेड रेलमार्ग पर बने नया अमरावती रेलवे स्टेशन से 6 फरवरी से कोकण रेलवे मार्ग पर नई ट्रेन दौडेगी. यह ट्रेन वीर स्टेशन तक चलेगी. विशेष अनारक्षित इस गाडी की दोनों ओर से दो फेरियां होगी. ट्रेन नंबर 01101 नया अमरावती से वीर अनारक्षित विशेष गाडी गुरुवार 6 फरवरी को दोपहर 15.30 बजे नया अमरावती रेलवे स्टेशन से छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 7.45 बजे वीर स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नं. 01102 वीर-नया अमरावती अनारक्षित विशेष ट्रेन मंगलवार 11 फरवरी की रात 10 बजे वीर से छूटेगी और दूसरे दिन 12.30 बजे नया अमरावती पहुंचेगी. इस ट्रेन को बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नाशिक, इगतपुरी, कल्यान, पनवेल और रोहा में स्टॉपेज दिए गए है. यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित है. उसे 16 अनारक्षित डिब्बे और दो एसएलआर डिब्बे जोडे जाएंगे.

Back to top button