
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – स्थानीय जमील कॉलोनी प्रभाग के कई परिसर में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण परिसरवासियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. परिसरवासियों को हो रही तकलीफों को देखते हुए प्रभाग के सामाजिक कार्यकर्ता यासीर भारती ने विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत और पूर्व महापौर विलास इंगोले की निधि से नये स्ट्रीट लाईट उपलब्ध करवाये हैं. जमील कॉलोनी प्रभाग के अलग-अलग हिस्सों में स्ट्रीट लाईट लगाने की कवायत तेज हो गई है.
इस समय यासीर भारती के साथ नईम भाई,अश्फाक भाई ब्रोकर, इ रफानभाई पहलवान, अनवर हुसैन, वहाबभाई नूरनगर, बबलूभाई रेतीवाले, अजहर भाई, फाजिल खान, राजा अनिस, वाहेबाब मौजूद थे.