अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रधानमंत्री घरकुल के लिए नया सर्वेक्षण

दूसरे चरण के काम को मंजूरी

* वंचित लाभार्थियों को बडी राहत

अमरावती/दि 9– बेघर, जरूरतमंद लोगों के लिए निवास की व्यवस्था करने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण के सर्वेक्षण को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है. इस माह के अंत में काम पूर्ण किए जाने की सूचना दी गई है. पिछले अनेक सालो से अपना घरकुल मंजूर होगा या नहीं इस बात की शहनीशा करने वालो को अब घरकुल का अवसर प्राप्त होने के लिए मार्ग प्रशस्त होगा. संपूर्ण राज्य में सर्वेक्षण किया जाएगा.
बेघरो को घर देने की योजना सरकार द्वरा शुरू की गई है. 1985 से इंदीरा आवास योजना के नाम से यह योजना शुरू की गी थी. उसके बाद 2015 से प्रधानमंत्री आवास योजना सामने आई. पिछले अगस्त माह में 2 करोड घरकुल साल 2029 तक निर्माम किए जाने का निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिया था. उसी के अनुसार चरण- 2 में लाभार्थी चयन के लिए सर्वेक्षण की सूचना ग्रामविकास विभाग द्वारा दी गई है. साल 2018 में आवास पल्स सर्वेक्षण हुआ था. उस समय ग्राम पंचायतो ने इच्छुको के आवेदन स्वीकारे थे और सूची भी तैयार की थी. ग्रामसभा के सामने सूची मंजूरी के लिए रखी था. उस समय सर्वेक्षण प्रतीक्षा सूची में समाविष्ट न हुए व तकनीकी कारणो से अपात्र हुए परिवारो को सर्वेक्षण किया जाएगा. प्रधानमंत्री घरुकुल के सर्वेक्षण के चलते घरकुल के लाभ से वंचित लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

* मोबाईल एप द्वारा सर्वेक्षण
ग्राम पंचायत अधिकारी (ग्रासेवक) यह सर्वेक्षक होगा और वह मोबाील द्वारा सर्वेक्षण करेंगा. जिलास्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अध्यक्ष होगे तथा सभी गटविकास अधिकारी सदस्य व जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा के प्रकल्प संचालक सचिव होगे.

* जल्द ही शुरू होगा सर्वेक्षण
इस योजना में घरकुल का निर्माण करने के लिए अब 1 लाख 55 हजार रुपए दिए जाएगे. जिसमें शौचालय के लिए 12 हजार रुपए, मजदूरी के लिए 26 हजार रुपए, सौरऊर्जा पैनल के लिए 15 हजार रुपए ऐसे कुल मिलाकर 2 लाख 5 हजार रुपे दिए जाएगे. जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन खरीदी के लिए पं. दिनदयाल उपाध्याय आर्थिक सहायता योजना से एक लाख रुपए दिए जाएगे. जलेद ही सर्वेक्षण की शुरूआत होगी.
प्रीती देशमुख, प्रखल्प संचालक, डाआरडीए.

 

Back to top button