नया टर्म इंश्योरेंस कैम्पेन डिसीजन टू की शुरुआत
अमरावती/दि. 18 – वैश्विक महामारी कोविड-19 ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. जिससे लोगों में अनिश्चिता और भी बढी है. इसने वित्तीय जिम्मेदारियों वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी और परिवार की सुरक्षा का एहसास कराया है. यह टर्म लाइफ इंश्योरेंस यही सुरक्षा प्रदान करता है. एचडीएफसी लाइफ ने डिसीजन टू प्रोटेक्ट कैम्पेन शुरु किया. डिसीजन टू प्रोटेक्ट चल रहे प्रोटेक्षन कैम्पेन का एक हिस्सा है. कस्टमर टेस्टिमोनियल आधारित अभियान है, जो पॉलिसी धारकों की स्वयं बताई गई, अपनी कहानियों और अनुभवों के जरिये टर्म प्लान की आवश्कता को दर्शाने का प्रयास करता है. अपने शोध के हिस्से के रुप में कंपनी ने पॉलिसी धारकों से उन कारणों को समझना चाहा जिसके आधार पर उन्होंने एचडीएफसी लाइफ टर्म प्लान चुना था. इस अभ्यास से न केवल अंर्तद़ृष्टि मिली, बल्कि उन दमदर कहानियों का भी पता चला, जिससे एक बडा वर्ग स्वयं को जुड हुआ महसूस करता है, और इन कहानियों ने ही टेस्टिमोनियल कैम्पेन की नींव तैयार की.