* एक पखवाडे बाद होगी तुअर की आवक में बढोतरी
अमरावती/दि.14- अमरावती कृषि उपज मंडी में पिछले एक सप्ताह से नई तुअर की आवक शुरु हो गई है. दूसरी तरफ चने की आवक काफी कम है. गारंटी दाम से कम भाव रहने के कारण किसान मंडी में अपना माल कम ला रहे है. इस बार चने का उत्पादन अच्छा रहने के बावजूद भाव कम मिलते रहने से किसान अपना माल घरों में ही रखे हुए है, लेकिन एक पखवाडे बाद मंडी में नई तुअर की आवक में बढोतरी होने की संभावना व्यापारी व अडतिया ने व्यक्त की है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती कृषि उपज मंडी में पिछले एक सप्ताह से नई तुअर आने लगी है. हर दिन 300 से 400 क्विंटल माल मंडी में आ रहा है. यह माल नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेलवे तहसील का बताया जाता है. इस नई तुअर के दाम फिलहाल 6 हजार से 7500 रुपए प्रति क्विंटल दिए जा रहे है. लेकिन अभी भी यह माल गीला रहने और बारिक से किसानों को चाहिए वैसे भाव नहीं मिल पा रहे है. वहीं शासन व्दारा चने को इस बार 5230 रुपए गारंटी दाम घोषित किए गए है. लेकिन इस गारंटी दाम से कम दाम मिलते रहने के कारण किसानों व्दारा मंडी में चने का माल बिक्री के लिए काफी कम लाया जा रहा है. मंडी के अडतिया व व्यापारियों के मुताबिक हर दिन 150 से 200 बोरे चना मंडी में आ रहा है. अच्छे माल की कीमत 4 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल और डंक लगे हुए माल को 3500 रुपए तक प्रति क्विंटल दाम दिए जा रहे है. वहीं मंडी में आनेवाली पुरानी तुअर को 7 से 7400 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिए जा रहे है. पुरानी तुअर मंडी में 150 से 200 क्विंटल हर दिन आ रही है.
चने के दाम शासन व्दारा घोषित गारंटी दाम के मुताबिक किसानों को देना आवश्यक है. गारंटी दाम के भीतर कृषि माल की खरीदी मंडी परिसर में नहीं की जा सकती ऐसा नियम है. लेकिन इसके बावूजद गारंटी दाम के भीतर चने की खरीदी हुई रहते प्रशासक व्दारा कोई कार्रवाई नहीं की है. पिछले सत्र में जिले की हर तहसील में औसतन से अधिक बारिश होने के कारण जमीन में आर्द्रता अच्छी थी इस कारण किसानों को चने का उत्पादन अच्छा हुआ. लेकिन बाजार में दाम कम रहने से किसान निराश है.
मंडी में नई तुअर का इस सप्ताह से आना शुरु हो गया है. लेकिन व्यापरियों का कहना है कि, एक पखवाडे के बाद चांदुर बाजार, तिवसा, भातकुली तहसील की उपजाऊ जमीन का किसानों का माल आने पर मंडी में नई तुअर की आवक में काफी बढोतरी होगी. व्यापारियों का अनुमान है कि इस माह के अंत तक मंडी में नई तुअर की आवक हर दिन 8 से 10 हजार क्विंटल हो सकती है. माल अच्छा रहने पर किसानों को दाम भी अच्छे मिलेंगे.
* सोयाबीन की आवक 6 से 7 हजार क्विंटल
अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की आवक हर दिन 6 से 7 हजार क्विंटल है. वर्तमान में सोयाबीन के दाम 4500 से 5250 रुपए प्रति क्विंटल है. सुबह 7 बजे से किसान मंडी में अपना माल लाना शुरु कर देते है. एक पखवाडे के बाद मंडी में नई तुअर आने के बाद चहल-पहल और बढ जाएगी.
* चने को प्रति क्विंटल मिले दाम
5 जनवरी 4100 से 4550
6 जनवरी 4000 से 4350
7 जनवरी 4050 से 4550
9 जनवरी 4000 से 4500
10 जनवरी 4000 से 4500
12 जनवरी 4000 से 4500
13 जनवरी 4000 से 4500
14 जनवरी 4100 से 4500