अमरावतीमहाराष्ट्र

नए तुअर के भाव में पहली बार बढोतरी

एक सप्ताह में भाव एक हजार रुपए बढे, आवक भी बढी

अमरावती/दि. 20– सत्र की पृष्ठभूमि पर तुअर के भाव में 7 हजार रुपए तक गिरावट आ गई थी. ऐसे में नाफेड की खरीदी भी शुरु नहीं हुई थी और उपज मंडी में गारंटी भाव भी न मिलने से किसान दुविधा में आ गए थे. अब शनिवार को 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव किसानों को मिले है. आज सोमवार को भी यही भाव किसानों के मिले.
इस बार तुअर की मंडी में आवक कम हो रही है. जुलाई से अक्तूबर के दौरान औसतन से अधिक बारिश और अतिवृष्टि के कारण तुअर की फसल पीली पड गई थी. मर रोग का प्रादूर्भाव होने से तुअर की फसल अनेक क्षेत्रों में खराब हो गई थी.

* तुअर दाल के भाव में गिरावट
पूर्व वर्ष तुअर के भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर रहने से तुअर दाल भी 160 से 170 रुपए किलो रही. अब एक माह से तुअर के भाव 7 हजार से साढे सात हजार रुपए प्रति क्विंटल रहने से दाल के भाव भी 150 रुपए के भीतर हो गए है. फिलहाल तुअर के भाव 140 रुपए किलो है.

* तुअर की आवक में कमी
आवक कम होने से और सभी तरह यही स्थिति रहने से मांग बढकर तुअर को गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छे भाव मिलने की किसानों को अपेक्षा थी. प्रत्यक्ष में एक माह पूर्व तुअर के भाव 7 हजार रुपए क्विंटल पर पहुंच गए थे. इस कारण किसानों की चिंता बढ गई थी. अब फिर से 8 हजार रुपए भाव हो गए है.

* तुअर के बाजार भाव (रुपए प्रति क्विंटल)
06 जनवरी                7150 से 7551
08 जनवरी                7150 से 7451
10 जनवरी                7250 से 7777
13 जनवरी                7000 से 7112
15 जनवरी                6800 से 7200
17 जनवरी                7000 से 7600
18 जनवरी                6750 से 8070

Back to top button